धर्मेंद्र राम जमशेदपुर पुलिस एसोसिएशन के नए अध्यक्ष होंगे , एसके महतो मंत्री

जमशेदपुर
जमशेदपुर जिला पुलिस एसोसिएशन के रविवार को संपन्न हुए चुनाव में अध्यक्ष पद पर धर्मेंद्र राम ने कब्जा जमा लिया है. रात साढ़े दस बजे गोलमुरी पुलिस लाइन में हुए जिला पुलिस एसोसिएशन के चुनाव के रिजल्ट की घोषणा की गई. अध्यक्ष पद के लिए प्रचारी प्रवर धर्मेंद्र राम विजय घोषित किये गए. उन्हें 348 वोट मिले. उन्होंने अपने प्रतिद्वंदी बाल कृष्ण को 108 मतों से हराया. बाल कृष्ण को 240 वोट मिले. वहीं अध्यक्ष पद के तीसरे उम्मीदवार अशोक कुमार राम को 45 वोट से ही संतुष्ट होना पड़ा. वहीं सुरेंद्र कुमार महतो ने उपाध्यक्ष पद में जीत हासिल की. प्रज्ञा भगत सचिव जबकि मृत्युंजय कुमार पांडेय संयुक्त सचिव चुने गए. कोषाध्यक्ष पद के लिए फिरोज अंसारी को चुना गया.
सचिव पद के लिए सुरेंद्र कुमार महतो ने बाजी मारी. सुरेंद्र को कुल 302 वोट मिले वहीं संतोष कुमार सिंह को 295 और जया कुमार ताम्रकार को 31 वोट मिले जबकि 14 वोट को अमान्य करार दिया गया. सचिव पद के लिए प्रज्ञा भगत को 280 वोट मिले. अनुज कुमार को 221 और नारायण सिंह को 128 वोट मिले. संयुक्त सचिव पद के लिए मृत्युंजय कुमार पांडेय और रामलखन यादव के बीच कड़ा मुकाबला रहा. मृत्युंजय ने मात्र 19 वोटों से जीत हासिल की. मृत्युंजय को 254 वोट मिले जबकि रामलखन यादव को 235 वोट मिले. जितेंद्र कुमार महतो को भी 140 वोट मिले. कोषाध्यक्ष पद के उम्मीदवार फिरोज अंसारी भारी मतों से विजय हुए. उन्हे कुल 498 वोट प्राप्त हुए. कोषाध्यक्ष पद के उम्मीदवार मोती लाल को 123 जबकि सूरज कुमार डोडराय को मात्र 14 मत से संतुष्ट होना पड़ा. रिजल्ट आने तक चुनाव स्थल में काफी गहमा गहमी बनी हुई थी. गोलमुरी थाना प्रभारी अरविंद कुमार वहां मौजूद रहे. जीत की घोषणा के बाद पुलिस वालों ने जमकर जश्न मनाया.

Share this News...