ranchi 25 june दिशोम गुरु व झामुमो के केंद्रीय अध्यक्ष शिबू सोरेन राष्ट्रपति चुनाव में निर्णय लेने के लिए अधिकृत किए गए हैं. नलिन सोरेन ने जानकारी दी है कि दिल्ली में गृह मंत्री अमित शाह से सीएम हेमंत सोरेन मुलाकात करेंगे. इसके बाद इस मामले में निर्णय लिया जाएगा. राष्ट्रपति चुनाव में समर्थन को लेकर शनिवार को झामुमो ने रांची में बैठक आयोजित की थी.
समर्थन को लेकर झारखंड मुक्ति मोर्चा ने की बैठक
राष्ट्रपति चुनाव में समर्थन को लेकर झारखंड मुक्ति मोर्चा ने शनिवार को बैठक आयोजित की. इसमें यूपीए के राष्ट्रपति उम्मीदवार यशवंत सिन्हा और एनडीए की राष्ट्रपति पद की प्रत्याशी द्रौपदी मुर्मू को समर्थन देने के मुद्दे पर चर्चा हुई. बैठक में राष्ट्रपति चुनाव में निर्णय लेने के लिए झामुमो के केंद्रीय अध्यक्ष व राज्यसभा सांसद शिबू सोरेन अधिकृत किए गए.
गृह मंत्री से दिल्ली में मिलेंगे सीएम हेमंत सोरेन
झारखंड मुक्ति मोर्चा की बैठक के बाद नलिन सोरेन ने जानकारी दी कि दिल्ली में गृह मंत्री अमित शाह से झारखंड के सीएम व झामुमो के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन मुलाकात करेंगे. इसके बाद इस मामले में निर्णय लिया जाएगा. आपको बता दें कि राष्ट्रपति चुनाव में यूपीए की ओर से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार यशवंत सिन्हा बनाए गए हैं, जबकि एनडीए ने झारखंड की पूर्व राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू को राष्ट्रपति पद का प्रत्याशी बनाया है.
राष्ट्रपति चुनाव में समर्थन को लेकर झारखंड मुक्ति मोर्चा की बैठक में पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष शिबू सोरेन, कार्यकारी अध्यक्ष सह सीएम हेमंत सोरेन, स्टीफन मरांडी, मंत्री चंपई सोरेन, मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर, मंत्री जोबा मांझी, राज्यसभा सांसद महुआ माजी, विधायक सीता सोरेन, नलिन सोरेन, मथुरा महतो, बैजनाथ राम समेत अन्य विधायक मौजूद थे.