साइबर ठगों ने सोनारी के व्यक्ति से 95000 की ठगी की, प्राथमिकी दर्ज

जमशेदपुर
सोनारी थाना अंतर्गत वेस्ट ले आउट के रहने वाले रंजन सेन के एसबीआई और केनरा बैंक अकाउंट से साइबर ठगों ने ₹95700 उड़ा दिए हैं. इस मामले में गुरुवार को रंजन के बेटे निरंजन सेन ने बिष्टुपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है. रंजन द्वारा दर्ज प्राथमिकी के मुताबिक एक समान कुरियर कराने के लिए एक कंपनी का हेल्पलाइन नंबर गूगल से निकाला और उस पर फोन किया. उधर से बताया गया कि उनका सामान कुरियर हो जाएगा. फोन रिसीव करने वाले ने एक लिंक भेजा और उस पर ₹5 का भुगतान करने को कहा. रंजन ने उस लिंक पर अपने एसबीआई बैंक अकाउंट का यूपीआई नंबर डालकर पेमेंट करने की कोशिश की, लेकिन पेमेंट नहीं हुआ इस पर उन्होंने अपने पुत्र निरंजन से पेमेंट करने की बात कही. निरंजन ने बताया कि उसने भी कोशिश की, लेकिन थोड़ी देर में रंजन के एसबीआई अकाउंट और केनरा बैंक के अकाउंट में से कुल 95796 रुपए की अवैध निकासी कर ली गई. इस मामले में पुलिस केस दर्ज करके जांच में जुट गई है. अभी हालिया दिनों में जिस प्रकार साइबर ठगी के मामले जमशेदपुर में सामने आ रहे हैं. ठगों ने पुलिस के होश उड़ा दिए हैं.

Share this News...