NEW DELHI 23 JUNE:शुक्रवार को राष्ट्रपति पद के लिए NDA प्रत्याशी द्रौपदी मुर्मू नामांकन दाखिल करेंगी. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, आदिवासी कल्याण मंत्री अर्जुन मुंडा समेत कई अन्य उनके प्रस्तावक बने हैं. द्रौपदी मुर्मू ने गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. प्रधानमंत्री मोदी ने खुद एक ट्वीट कर यह जानकारी दी. पीएम मोदी ने इस मुलाकात की तस्वीरें साझा कीं. पीएम ने कहा- द्रौपदी मुर्मू जी से मुलाकात की. राष्ट्रपति पद के लिए उनकी उम्मीदवारी का देश भर में और समाज के सभी वर्गों द्वारा सराहना की जा रही है.
जमीनी समस्याओं के प्रति उनकी समझ और भारत के विकास को लेकर उनकी दृष्टि उत्कृष्ट है.
एनडीए की ओर से राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार घोषित किये जाने के बाद श्रीमती मुर्मू गुरुवार को दिल्ली पहुंचीं. वह प्रधानमंत्री मोदी और पार्टी के बड़े नेताओं की मौजूदगी में शुक्रवार को नामांकन पत्र दाखिल रेंगी. राष्ट्रपति पद के लिए मतदान 18 जुलाई को होगा. वर्तमान राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का कार्यकाल 24 जुलाई को समाप्त हो रहा है.
संसदीय कार्य मंत्री के आवास पर नामांकन की तैयारी
बता दें कि राष्ट्रपति पद के लिए होने जा रहे चुनाव में एनडीए की प्रत्याशी द्रौपदी मुर्मू गुरुवार को दिल्ली पहुंचीं. सूत्रों ने बताया कि संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी के आवास पर उनके नामांकन संबंधी दस्तावेज तैयार किये जा रहे हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, वरिष्ठ मंत्री राजनाथ सिंह, अमित शाह और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा उनके प्रस्तावकों में शामिल होंगे.
बीजू जनता दल (बीजेडी) के सस्मित पात्रा भी दस्तावेज पर हस्ताक्षर करनेवालों में शामिल हैं. बीजद ने श्रीमती मुर्मू के नामांकन का समर्थन किया है.
भारत की पहली आदिवासी राष्ट्रपति बनने की राह पर
राष्ट्रीय राजधानी के लिए रवाना होने से पहले ओड़िशा में एक संक्षिप्त बयान में श्रीमती मुर्मू ने कहा था- मैं सभी का धन्यवाद करती हूं और सभी से राष्ट्रपति चुनाव के लिए सहयोग मांगती हूं. मैं 18 जुलाई से पहले सभी मतदाताओं (सांसदों) से मिलूंगी और उनका समर्थन मांगूंगी.
ओड़िशा के सीएम नवीन पटनायक इटली में
भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बृहस्पतिवार को ओड़िशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक से फोन पर बात की और उनसे राष्ट्रपति चुनाव में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू द्वारा नामांकन पत्र दाखिल किए जाने के दौरान उपस्थित रहने का आग्रह किया. चूंकि पटनायक इटली के दौरे पर हैं, इसलिए उन्होंने अनुपलब्धता के लिए खेद जताते हुए अपने मंत्रिमंडल के दो संहयोगियों, जगन्नाथ सारका और टुकुनी साहू को द्रौपदी मुर्मू के नामांकन पत्र पर हस्ताक्षर करने और नामांकन के दौरान मौजूद रहने को कहा है.