पुलिस सर्विस में बेदाग कार्य करने के लिए जमशेदपुर के सीसीआर डीएसपी समेत तीन अफसरों को मिला ”अति उत्कृष्ट सेवा पदक’

‘ जमशेदपुर
जमशेदपुर में पदस्थापित सीसीआर डीएसपी अनिमेष गुप्ता, चाईबासा के मुख्यालय डीएसपी सुधीर कुमार और झारखंड जगुआर के इंस्पेक्टर शंकर कांति ‘अति उत्कृष्ट सेवा पदक’ के लिए चुने गए हैं. यह पदक उनको मिलता है, जिन्होंने पुलिस सेवा में 25 वर्ष पूरे कर लिए हो. गृह मंत्रालय के अधीन बनाई गई विशेष समिति इस पद के लिए योग्य उम्मीदवारों का चयन करती है. समिति में एडीजी स्तर के पुलिस पदाधिकारी होते हैं. जो अनुसंधान, विधि व्यवस्था से लेकर हर क्षेत्र में बेदाग तरीके से उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस पदाधिकारियों का चयन करते हैं. आपको बता दें कि तीनों ही 1994 बैच के पुलिस पदाधिकारी हैं. नियम के अनुसार राज्य में पुलिस पदाधिकारियों की संख्या का कुछ तय प्रतिशत ही इसके लिए पात्र होता है. उदाहरण के तौर पर 400 डीएसपी हैं तो दो लोगों का चयन इस पदक के लिए होगा, इसलिए यह पदक मिलना बहुत कठिन होता है. सबसे बेहतर को ही मिल पाता है. आने वाले दिनों में जब केंद्र सरकार राज्य सरकार को पदक भेज देगी, तब किसी सार्वजनिक समारोह में राज्य सरकार की तरफ से यह पदक अफसरों को भेंट किये जाएंगे.

Share this News...