झारखण्ड में मानसून ने किया प्रवेश ,अगले दो दिनों में कवर करेगा पूरा प्रदेश,24 घंटे में सबसे अधिक बारिश जमशेदपुर में हुई

रांची 18 june झारखंड राज्य में मानसून प्रवेश कर चुका हैl मौसम विज्ञान केंद्र के पूर्वानुमान के अनुसार संताल परगना के जो 4 जिले साहिबगंज, पाकुड़, गोड्डा और दुमका के रास्ते l रांची स्थित मौसम केंद्र से मिली जानकारी के अनुसार आने वाले दिनों में आगे भी मानसून बढ़ेगाl मौसम विज्ञानी अभिषेक आनंद ने कहा कि उम्मीद है कि अगले दो दिनों में पूरा झारखंड कवर हो जाएगाl उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटे में सबसे अधिक बारिश (68.5 एमएम) जमशेदपुर में हुई हैl उन्होंने बताया कि अगले 5 दिनों में राज्य के अधिकांश इलाकों में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश होने का पूर्वानुमान हैl
उन्होंने कहा कि 18, 19 और 20 जून को कई स्थानों पर हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश होगीl वहीं 21 एवं 22 जून में राज्य के कई स्थानों पर हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश देखने को मिलेगीl साथ ही आकाशीय बिजली गिरने की संभावना भी हैl ऐसे में खेत में काम करने वालों को विशेष सतर्कता बरतनी होगीl इस बार भी मानसून सामान्य रहेगाl

Share this News...