निशान सिंह ने प्रधानमंत्री को पत्र लिख सिखों के सुरक्षा की मांग की
अफगानिस्तान की राजधानी काबुल के ‘कर्ते परवान’ गुरुद्वारा साहिब पर आतंकी हमला के बाद जमशेदपुर के सिखों में भी उबाल है। घटना की गंभीरता को देखते हुए साकची गुरुद्वारा के प्रधान निशान सिंह ने शनिवार को उपायुक्त के माध्यम से प्रधानमंत्री को पत्र लिख अफगानिस्तान के सिखों को सुरक्षा प्रदान करते हुए एयरलिफ्ट कर भारत वापस लाने की मांग सरकार से की है।
इस बाबत साकची गुरुद्वारा के प्रधान निशान सिंह की अगुवाई में परमजीत सिंह काले, सतबीर सिंह गोल्डू, रॉकी सिंह, जोगिंदर सिंह जोगी, बलबीर सिंह, सुरजीत सिंह छितै,हरविंदर सिंह, जसवंत सिंह लाडी और अन्य ने उपायुक्त की अनुपस्थिति में उनके दफ्तर में प्रधानमंत्री के नाम एक ज्ञापन सौंपा। निशान सिंह ने बताया कि हमले के बाद गुरुद्वारा परिसर के भीतर कई सिख अभी भी फंसे हुए हैं और उनको जान का खतरा बना हुआ है। इसको लेकर जमशेदपुर की सिख संगत काफी चिंतित और क्रोधित है। उन्होंने कहा – साकची गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटी इस घटना की भर्त्सना करते हुए उपायुक्त, पूर्वी सिंहभूम के माध्यम से देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी व गृह मंत्री श्री अमित शाह से मांग करती है कि इस घटना की गंभीरता को देखते हुए काबुल में फंसे सिखों की सुरक्षा सुनिश्चित करते हुए उन्हें एयरलिफ्ट कर भारत वापस लाने की व्यवस्था अति शीघ्र करे।