रांची 16 june खुफिया विभाग से मिले इनपुट के आधार पर राजधानी में हुई हिंसा के बाद राजधानी के धार्मिक स्थलों की सुरक्षा बढ़ा दी गई हैl जिला प्रशासन को खुफिया विभाग को ऐसा इनपुट है कि आने वाले शुक्रवार को भी कुछ लोग जुलूस निकालने की तैयारी में हैंl यह जुलूस भी जुमे की नमाज के बाद निकाली जा सकती है, ऐसी रिपोर्ट जिला प्रशासन को मिली हैl जिसके बाद से शहर के अलग-अलग इलाकों में बने धार्मिक स्थलों की सुरक्षा कड़ी कर दी गई हैl
धार्मिक स्थलों के आसपास कई जगह बैरिकेडिंग कर दी गई है जिससे आवागमन प्रभावित हो रहा हैl इसके अलावा पुलिस बल की भी बड़ी संख्या में तैनाती की गई है ताकि 10 जून जैसी घटना की पुनरावृत्ति नहीं होl
राजधानी के जिन इलाकों में सिक्योरिटी कवर बढ़ाया गया है, उनमें डोरंडा अरगोड़ा, कर्बला चौक, मल्लाह टोली, विक्रांत चौक आदि इलाके शामिल हैं जहां अस्थाई पुलिस पोस्ट बनाया गया हैl इसके अलावा हिंद पीढ़ी में भी एंट्री प्वाइंट पर बैरिकेडिंग कर दी गई हैl एकरा मस्जिद के आसपास उर्दू लाइब्रेरी और बड़ा तालाब इलाकों में लोगों को बिना पूछताछ के प्रवेश करने नहीं दिया जा रहा हैl हर एंट्री पॉइंट पर पुलिस बल की कड़ी तैनाती भी की गई हैl वहीं राजधानी के डोरंडा चौक को पूरी तरह सील कर दिया गया हैl गाड़ियों का आवागमन बंद कर दिया गया हैl जिला पुलिस के अलावा झारखंड जगुआर की टीम बीमा तैनात की गई हैl
राजधानी में है कुल 56 मस्जिदें
रांची में कुल 56 मस्जिद हैं जिनमें सबसे प्रमुख इकरा मस्जिद को माना जाता हैl वहीं से 10 जून को जुलूस की शक्ल में प्रदर्शनकारी निकले और हिंसा हुईl उसके अलावा अपर बाजार का जामा मस्जिद, हिंदपीढी की पुरानी मस्जिद, अपर बाजार की हांडा मस्जिद, इसके अलग अलग अरगोड़ा से लेकर डोरंडा और मेन रोड में भी कई मस्जिदें हैंl
प्रतिबंधित संगठन पीएफआई की भूमिका की हो सकती है जांच
वही हिंसा की घटना के बाद प्रतिबंधित संगठन पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया की संलिप्तता सामने आई हैl इस संगठन को 2018 में तत्कालीन सरकार ने प्रतिबंधित कर दिया थाl पुलिस कि जांच में यह तथ्य सामने आया है कि 10 जून को हुई हिंसा के दौरान बाहर से भी कुछ लोग आए थेl साथ ही प्रदर्शन के दौरान पीएफआई के पॉलिटिकल विंग एसडीपीआई के झंडे भी लहराए गए थेl
खबरें और