आकांक्षी जिला के कुछ इंडिकेटर्स में अच्छा प्रदर्शन, बेहतर करें, केन्द्रीय मंत्री ने की आकांक्षी जिला के इंडिकेटर्स में प्रगति की समीक्षा

जमशेदपुर, 14 जून : केन्द्रीय वित्त राज्य मंत्री डा. भागवत कराड ने समाहरणालय सभागार में उपायुक्त विजया जाधव समेत जिले के अन्य वरीय पदाधिकारियों के साथ आकांक्षी जिला के तहत संचालित योजनाओं की समीक्षा कर कई दिशा निर्देश दिये. उन्होने नीति आयोग द्वारा निर्धारित विभिन्न आयामों के संबंध में समीक्षा की. मौके पर सांसद विद्युत वरण महतो भी उपस्थित थे. उपायुक्त ने केंद्रीय मंत्री को क्रमवार स्वास्थ्य एवं पोषण, शिक्षा, कृषि, जल संसाधन, बुनियादी ढांचा विकास एवं वित्तीय समावेशन और कौशल विकास के क्षेत्र में किए गए कार्य, आंकांक्षी जिलों में जिले का कंपोजिट स्कोर एवं डेल्टा रेंक के संबंध में जानकारी दी. वर्तमान वित्तीय वर्ष के लक्ष्य व योजना से भी उन्हें अवगत कराते हुए बताया कि आकांक्षी जिलों में अभी राज्य में पूर्वी सिंहभूम जिला का रैंक 12वीं है.
समीक्षा के क्रम में मंत्री ने कहा कि स्वास्थ्य, समाज कल्याण (पोषण) एवं शिक्षा विभाग के अधिकारी/कर्मियों को अंतर विभागीय बैठक कर लक्ष्य प्राप्ति के लिए रणनीति बनाएं. प्रधानमंत्री का लक्ष्य है कि शत-प्रतिशत नागरिकों को नल से जल उपलब्ध हो, इस दिशा में भी जिला प्रशासन योजनाबद्ध तरीके से कार्य करे. मंत्री ने स्वास्थ्य, वित्तीय समावेशन एवं स्कील डेवलपमेंट के क्षेत्र में और बेहतर प्रदर्शन कैसे किया जा सकता है इसपर पदाधिकारियों से सुझाव मांगे तथा इसे लागू करने में क्या समस्यायें आ सकती है तथा सामूहिक तौर पर जिले की बेहतरी के लिए और क्या प्रयास किए जा सकते हैं इसपर जरूरी मार्गदर्शन दिए.
डा. भागवत ने कृषि-जल संसाधन में जिले के प्रदर्शन की समीक्षा के क्रम में भू जल स्तर को बढ़ाने के लिए प्रधानमंत्री की योजना बताई तथा वित्तीय समावेशन और कौशल विकास के तहत जिले में स्वयं सहायता समूहों के संबंध में जानकारी ली. बैठक में केन्द्रीय मंत्री के निजी सचिव अमित मीणा, डीडीसी प्रदीप प्रसाद, एडीएम नन्दकिशोर लाल, एडीसी सौरभ सिन्हा, निदेशक एनईपी ज्योत्सना सिंह, सिविल सर्जन डॉ जुझार मांझी, एसीएमओ डॉ साहिर पाल, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला कल्याण पदाधिकारी, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, जेएसएलपीएस के प्रतिनिधि तथा अन्य सभी संबंधित विभागों के पदाधिकारी उपस्थित थे.

Share this News...