▪️जल्द बनेगी एक कमिटी, समीक्षा कर होगा पुनः विचार
सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज का प्रतिनिधिमंडल दुकानदारों के भाड़ा निर्धारण के मामले में आज पूर्वी सिंहभूम की उपायुक्त विजया जाधव से मिल उन्हें वस्तुस्थिति से अवगत कराया।
उपायुक्त के साथ लगभग एक घण्टे चली वार्ता पर सभी पहलुओं पर गहन विचार विमर्श किया गया, तदुपरांत यह सहमति बनी की दस दिनों के अंदर उपायुक्त इस मामले में पुनः विचार करने हेतु एक समिति बनाएगी जिसमे जिला प्रशासन, टाटा स्टील, सिंहभूम चैंबर आदि के प्रतिनिधि शामिल होंगे तथा इस मामले पर पुनः समीक्षा कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
उपायुक्त से बैठक के बाद चैंबर की टीम ने कागलनगर बाजार में एकत्रित व्यापारियों की बैठक को संबोधित किया और संयम बनाए रखने की अपील की। प्रतिनिधिमंडल में अध्य्क्ष विजय आंनद मुनका, मानद महासचिव मानव केडिया, उपाध्यक्ष नितेश धूत, महेश सोंथालिया, मुकेश मित्तल, सचिव अनिल मोदी, भरत मकानी आदि शामिल थे।