पैगंबर पर टिप्पणी मुद्दे पर कुवैत में प्रवासियों का प्रदर्शन करना पड़ा महंगा,सरकार सख्त, दिया गिरफ्तारी का आदेश,बोली- इन्हें देश से बाहर करो

कुवैत 13 june कुवैत के फहील इलाके में पैगंबर मोहम्मद पर विवादित टिप्पणी के खिलाफ भारी विरोध प्रदर्शन हुआ। इसके बाद कुवैत सरकार ने सख्त एक्शन लेते हुए पैगंबर के समर्थन में नारेबाजी करने वाले प्रवासी प्रदर्शनकारियों की गिरफ्तारी का आदेश दिया है। उन्हें उनके देश वापस भेजने का भी फैसला किया गया है। इसके अलावा उनका दोबारा कुवैत आना बैन कर दिया जाएगा।
क्यों हो रही गिरफ्तारी
कुवैत के न्यूजपेपर ‘अरब टाइम्स’ के मुताबिक, फहील में प्रवासियों (कुवैत में रहने वाले विदेशियों) ने जुमे की नमाज के बाद नूपुर शर्मा के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया। इससे कुवैत सरकार बेहद नाराज है। इसे सीधे तौर पर कुवैती कानून का उलंघन माना जा रहा है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक कुवैत के फहील इलाके में ज्यादातर दक्षिण एशियाई देश भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका और बांग्लादेश के मुसलमान रहते हैं।
नूपुर शर्मा के बयान पर हंगामा
दरअसल, भारत में भारतीय जनता पार्टी की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा ने करीब दस दिन पहले एक टीवी चैनल में हुई डिबेट के दौरान पैगंबर मोहम्मद पर कथित रूप से आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। इस मामले ने जोर पकड़ा और इस्लामिक देशों ने भारत की निंदा की। नूपुर के खिलाफ कई देशों में एक हफ्ते से प्रदर्शन हो रहा है।

कुवैत में हैं 4.5 लाख भारतीय
भारत और कुवैत के बीच ऐतिहासिक रूप से रिश्ते काफी मजबूत रहे हैं। भारत अपनी जरूरत के ऑयल का एक बहुत बड़ा हिस्सा यहां से इम्पोर्ट करता है। वहीं, कुवैत में काम करने वाले कुल भारतीयों की संख्‍या करीब 4.5 लाख है। कुवैत की कुल आबादी में 75 फीसदी प्रवासी हैं, जिसमें सबसे ज्‍यादा भारतीय हैं। इससे भारत को 5.5% विदेशी मुद्रा मिलती है।

Share this News...