जमशेदपुर, 9 जून (रिपोर्टर) : श्री गुरुनानक मार्केट साकची परिसर के समक्ष आज श्री गुरु अर्जुन देव जी के 416वीं शहीदी दिवस पर मंटू स्वीट्स टिनप्लेट, श्री कलेक्शन, गुरुनानक ज्वैल्स, सुपर डायमंड, ग्रोवर स्टोर, रॉयल मैक्स ब्रेकर्स के तत्वावधान में छबील का आयोजन किया गया. इस दौरान बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए और इसका लाभ उठाया. आरंभ में न्यू इस्पात मेल व चमकताई आईना के प्रंबध संपादक ब्रज भूषण सिंह, चमकता आईना के संपादक जय प्रकाश राय, समाजसेवी शिव शंकर सिंह, अखिलेश पांडेय, राघवेन्द्र शर्मा ने शर्बत और चना वितरण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. आयोजन में जितेन्द्र चावला, लखीन्द्र सिंह, प्रिंस, सुमित गुलाटी, सचिन ग्रोवर, अक्षय चावला, नानक सिंह ने अहम भूमिका निभाई.