सिदगोड़ा में दिनदहाड़े घर में घुसकर चलाई 7 राउंड गोलियां , युवक की मौत

जमशेदपुर8 june सिदगोड़ा में दिनदहाड़े चली गोलियां घटना में एक युवक की मौत की खबर अपराधियों ने युवक के शरीर को गोलियों से छलनी कर दिया. सूचना पाकर सिदगोड़ा पुलिस मौके पर पहुंची और तत्काल घायल को इलाज के लिए टीएमएच भेजा गया है जहां जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया गया. इधर सूचना पाकर सिटी एसपी के विजय शंकर, थाना प्रभारी रंजित कुमार घटना स्थल पर पहुंचे और मामले की जांच में जुट गए. बताया जाता है कि घटना सिदगोड़ा थाना क्षेत्र के पोस्ट ऑफिस के पास की है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही हैमृतक का नाम मनप्रीत सिंह बताया जा रहा है। ।मृतक आज रात जलीवाला एक्सप्रेस ट्रेन से पंजाब जाने वाला था।।मृतक के दादा कुलवंत सिंह खलैरा टिनप्लेट गुरुद्वारा का महासचिव रह चुके हैं।घटना शाम 4.30बजे के आसपास की बताई जा रही है।
अपराधियों ने घर में घुसकर 7राउंड गोलियां चलाई हैबाइस वर्षीय युवक मनप्रीत स‍िंह की हत्‍या के मामले में जो जानकारी छनकर आ रही उसके मुताब‍िक पुरानी रंज‍िश उसकी हत्‍या की वजह बनी. प‍िछले द‍िनों हुई मारपीट के बाद खुन्‍नस खाये मौके के इंतजार में और ज्‍योंहि मौका हाथ लगा काम तमाम कर द‍िया.बुधवार अपराह्रन साढ़े चार बजे स‍िदगोड़ा थाना इलाके से एग्रिको के श‍िव स‍िंह बगान स्‍थि‍त मनप्रीत के आवास में पहुंचे. युवकों में राहुल, नवीन, अक्षय सिन्हा और गौरव गुप्ता शा‍िमल थे. सभी एकबारगी घर में दाख‍िल हुए और मनप्रीत को एक के बाद एक तीन गोली मार दी. तीन गोली सिर, हाथ और पैर में मारी गई. गोली मारने के बाद सभी युवक चलते बने. मनप्रीत को गंभीर हालत में टीएमएच ले जाया गया जहां उसे मृत घोषि‍त कर दि‍या गया.
घटना में रियाटर सिबाही कालिका सिंह का का बेटा राहुल सिंह के अलावा अक्षय सिंह और गौरव गुप्ता का नाम सामने आ रहा है.

बुधवार को ही कोर्ट में मनप्रीत ने दी थी गवाही
तीन माह पहले गौरव पर फायरिंग की घटना घटी थी. घटना में मनप्रीत सिंह गवाह था. तीनों आरोपियों ने मनप्रीत को गवाही देने से मना किया था. सोमवार को ही मनप्रीत पंजाब से शहर गवाही देने के लिये आया था. पंजाब के गुरुनानक देवसिंह यूनिर्वसिटी में वह बी कॉम की पढ़ाई कर रहा था. बुधवार को उसने कोर्ट में जाकर गवाही दी थी.

घटना के बारे में परिवार के लोगों ने बताया कि मनप्रीत जब अपने आवास पर था. तब ही तीनों घर में घुस गये थे और मां के साथ मारपीट की. इस बीच मनप्रीत को गोली मार दी. इसमें से एक गोली उसके सिर पर, दूसरा हाथ पर और तीसरी गोली पैर लगी. घटना के समय करीब 7 राउंड गोलियां चलने की सूचना है.

Share this News...