रेलवे ने IRCTC वेबसाइट ऐप पर ऑनलाइन टिकट बुकिंग करने की संख्या को किया दोगुना

New Delhi 6 june

रेल यात्रियों के लिए राहत की खबर है. भारतीय रेल ने रेल यात्रा के लिए ऑनलाइन टिकट बुकिंग के नियमों में बड़ा बदलाव करने का फैसला किया है. अब एक महीने में कस्टमर, आईआरसीटीसी की वेबसाइट या ऐप पर जाकर कुल 12 से लेकर 24 टिकट बुक कर सकेंगे.
अब ज्यादा टिकट कर सकेंगे बुक
रेलवे के मुताबिक अगर कस्टमर का आईआरसीटीसी वेबसाइट का यूजर आईडी आधार से लिंक नहीं है इसके बावजूद एक यूजर आईडी से 6 की जगह अब 12 टिकट की बुकिंग हर महीने की जा सकेगी. और अगर जिस यूजर आईडी के साथ आधार लिंक्ड है उस यूजर आईडी से हर महीने 12 की जगह 24 टिकट की बुकिंग की जा सकेगी. लेकिन शर्त ये होगी कि जिसके नाम से एक टिकट बुक की जा है उसमें से किसी एक भी यात्री का आधार वेरिफाई किया जा सके. अभी जिस यूजर आईडी के साथ आधार नंबर को लिंक नहीं गया है उस आईडी से आईआरसीटीसी के वेबसाइट या ऐप पर हर महीने ज्यादा से ज्यादा केवल 6 टिकट की बुकिंग किए जाने का नियम है. लेकिन बगैर आधार से जुड़े यूजर आईडी 6 की जगह अब 12 टिकट हर महीने निकाल सकेंगे. वहीं जिस यूजर आईडी के साथ आधार लिंक्ड है वो हर महीने 12 की जगह अब 24 टिकट निकाल सकेंगे.
कम समय में रेलवे टिकट बुकिंग
इंडियन रेलवे में ऑनलाइन टिकट बुकिंग करने के तरीके में बड़ा बदलाव किया गया है. अब आपको रेलवे टिकट बुकिंग करने में बेहद कम समय लगेगा. अब आपके टिकट बुक करते समय अपने गंतव्य स्थान का एड्रेस नहीं फिल करना होगा.कोरोना महामारी शुरू होने के बाद से रेलवे ने ऑनलाइन टिकट बुकिंग करते वक्त डेस्टिनेशन एड्रेस डालना जरूरी कर दिया था. इससे कोरोना के मामलों की आसानी के कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग हो पाएगी. लेकिन, कोरोना के मामलों में कमी के बाद से आईआरसीटीसी ने लोगों की सुविधा के लिए एड्रेस को फिल करने के ऑप्शन को हटाने का फैसला किया है.

Share this News...