नक्सल प्रभावित इलाका में बोरी मिलने से हड़कम्प, अफीम या डोडा होने का अंदेशा

चक्रधरपूर।
नक्सल प्रभावित झरझरा जंगल में ट्रक देखे जाने पर ग्रामीणों द्वारा पूछताछ करने पर ट्रक पर सवार लोग ट्रक छोड़कर फरार हो गए. बाद में ट्रक चालक भी वाहन समेत भाग निकला. जंगल में बड़ी संख्या में सफेद बोरिया मिली हैं. अंदेशा जताया जा रहा है कि इन बोरियों में अफीम या डोडा हो सकता है. अभी तक घटनास्थल पर पुलिस पहुंची नहीं है. पुलिस की जांच के बाद ही पता चल पाएगा की इन बोरियों में क्या है.

घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार शनिवार रात लगभग 11 बजे एक 12 चक्का ट्रक झरझरा जंगल जंगल गांव पहुंचा. गांव के कुछ लोगों का नजर ट्रक पर पड़ी. इसके बाद गांव वाले ट्रक चालक से पूछताछ करने लगे. काफी देर तक पूछताछ करने के बावजूद ट्रक चालक ने कुछ नहीं बताया. ग्रामीणों को इतनी रात को इस क्षेत्र में ट्रक आने और संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर संदेह हुआ. इस पर ग्रामीणों ने गांव में खबर कर और लोगों को जंगल पहुंचने को कहा. इसपर ट्रक पर सवार चार-पांच लोग ट्रक छोड़कर भाग गए,

उनके भागने के बाद ग्रामीणों ने ट्रक के आसपास इलाके में तलाशी ली तो बड़ी संख्या में सफेद बोरिया पड़ी हुई थीं. ग्रामीणों ने इसकी सूचना कोल्हान डीआईजी अजय लिंडा को दी. घोर नक्सल प्रभावित क्षेत्र होने के कारण रात में पुलिस ने मूवमेंट नहीं किया. रात और जंगल होने के कारण ग्रामीण वापस अपने घर आ गये, जिसका फायदा उठाते हुए ट्रक चालक ट्रक लेकर फरार हो गया. हालांकि घटनास्थल पर बोरा पड़ा हुआ है. पुलिस अभी वहां पहुंची नहीं है. हालांकि जांच के बाद ही पता चलेगा कि बोरा में क्या है. इधर टोकलो थाना प्रभारी ने बताया कि सूचना मिली है. पुलिस जांच कर रही है

Share this News...