चांडिल : नीमडीह प्रखंड अंतर्गत बाड़ेदा पंचायत के नवनिर्वाचित मुखिया वरुण कुमार सिंह को समारोह आयोजित कर नीमडीह के अंचल अधिकारी संजय पांडे द्वारा प्रमाण पत्र दिया गया । समारोह का आयोजन पंचायत के ग्रामीणों द्वारा किया गया। मुखिया वरुण कुमार सिंह ने कहा कि पंचायत के जनता ने उन्हें जो विश्वास के साथ अपना वोट देकर विजयी बनायें उस विश्वास को कायम रखने का प्रयास होगा। यह जीत बाड़ेदा पंचायत के जनता का जीत है। उन्होंने कहा कि तीसरे बार बाड़ेदा पंचायत के जनताओं ने आशीर्वाद व बहुमत दिया। उन्होंने कहा कि इससे पूर्व में भी जनताओं ने एकबार उन्हें व एकबार उनके पत्नी को मुखिया बनाया था। उस समय से बाड़ेदा पंचायत क्षेत्र में शुद्ध पेयजल, चिकित्सा, सड़क, शिक्षा आदि समस्याओं का समाधान के लिए निरंतर प्रयास जारी है। इस अवसर पर नीमडीह के सीओ संजय पांडे, बीडीओ शंकराचार्य सामड, थाना प्रभारी अमित कुमार गुप्ता, अदारडीह के मुखिया सुभाष सिंह, झिमड़ी के मुखिया सरस्वती सिंह, बाड़ेदा के ग्राम प्रधान गुहीराम सिंह, पूर्व पंसस प्रदीप कुमार सिंह, वार्ड सदस्य सिनन्द सिंह, गोकुल सिंह, बुधेश्वर सिंह व मनसाराम सिंह, संतोष प्रमाणिक, लक्ष्मीकांत सिंह, कमल सिंह, जवाहर नाग, अनिल सिंह, राजेश मंडल, चंद्र प्रसाद सिंह, बंकिम चंद्र दास, सहदेव सिंह, सुधाकर प्रमाणिक, भास्कर प्रमाणिक, सुबोध गोराई, निर्मल सिंह, परमेश्वर सिंह, संतोष कुमार सिंह, प्रभात कुमार महतो आदि उपस्थित थे