कोडरमा में अंडर 16 प्लेट ग्रुप का मैच शुरू, उद्घाटन मैच में जमशेदपुर में हजारीबाग को 4 विकेट से हराया


जमशेदपुर के प्रिंस मिश्रा बने प्लेयर ऑफ द मैच

झुमरी तिलैया। झारखंड क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में और केडीसीए के द्वारा आयोजित इंटर डिस्ट्रिक्ट अंडर 16 प्लेट ग्रुप का मैच शुक्रवार से गुमो के झूमर मैदान में शुरू हो गया। उद्घाटन मैच में जमशेदपुर ने हजारीबाग को 4 विकेट से हराकर अपने विजय अभियान की शुरुआत की। इसके पहले अतिथि के रूप में मौजूद डीपीएम विनीत अग्निहोत्री, केडीसीए के सचिव दिनेश सिंह, अनिल सिंह, विनोद विश्वकर्मा, मनोज सहाय पिंकू, पिंटू शुक्ला, कामेश्वर पांडेय, अशोक पांडेय ने खिला?ियों से परिचय प्राप्त किया। पहले बैटिंग करने उतरी हजारीबाग की टीम 88 रन पर ढेर हो गई। इसमें प्रभात कुमार ने चार, शमी अख्तर ने आठ, अमनीश कुमार ने 15, भरत कुमार ने 13, कुंदन ने 10, अश्वनी झा ने तीन, साक्ष्य ने 6 और सौरव यादव यादव ने 3 रनों का योगदान दिया। वहीं जमशेदपुर की ओर से प्रिंस मिश्रा ने सर्वाधिक 3 विकेट, लक्ष्य प्रकाश ने एक, आशीष यादव ने दो और ऋषभ सिंह ने तीन विकेट लिए। जवाबी पारी में जमशेदपुर ने 6 विकेट खोकर मैच जीत लिया इसमें अभिषेक ने 6, ऐश हिमांशु राव ने18, आदित्य पी सिंह ने 8, अक्षत ने 25 और आदित्य राज ने 8 रनों की पारी खेली। हजारीबाग के अजय कुमार ने 2, साक्ष्य मिश्रा ने 2 और अश्विनी झा ने एक विकेट लिया। मैच में अजय कुमार पाठक और अमित हाजरा ने अंपायर की भूमिका निभाई। जमशेदपुर के प्रिंस मिश्रा को प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब मिला। इस मौके पर सोनू आलोक पांडेय, त्रिवेणी पांडेय, बिट्टू पांडेय, विवेक पांडेय, अजय झा, पिंटू शुक्ला, सुमन कुमार, धर्मेंद्र कौशिक, धीरज पांडेय, सुरेंद्र प्रसाद, सोनू राय, ओम प्रकाश, रवि यादव, भुवनेश्वर साव, पिंटू शर्मा सहित कई खेल प्रेमी मौजूद थे।कल का मैच गोड्डा और जमशेदपुर के बीच झूमर मैदान में सुबह नौ बजे से मैच खेला जाएगा।

Share this News...