दुमका , न्यूकेयर दुमका प्रीमियर लीग में आज खेले गए पहले मुकाबले में मयूराक्षी एकादश ने किंग्स राइडर को आसानी से आठ विकेट से हरा दिया। टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी टीम मयूराक्षी के गेंदबाजों की घातक गेंदबाजी के आगे नहीं टिक पाए। देव कुमार झा एवं आनंद तिवारी ने 3 विकेट लिए जबकि रवि ठाकुर एव अजय रॉय ने 2 विकेट लिए। किंग्स राइडर की पूरी टीम 110 रनो पर ही सिमट गई। चंदन ने 20 , बलराम सिंह ने 15, हर्ष सिन्हा 14, और मो अब्बू ने 15 रन बनाए।
जवाब में उतरी मयूराक्षी की टीम ने 14 ओवरों में ही 2 विकेट के नुकसान देकर लक्ष्य हासिल कर लिया। कप्तान आनंद दुबे के अर्ध शतक एवं अंकित राउत के 34 रनो के योगदान से टीम बेहतरीन शुरुवात कर सकी ,आखिरी के ओवर में आनंद तिवारी ने 4 गेंद में 11 रन बनाकर अंतिम औपचारिकता पूरी कर दी। किंग्स राइडर की ओर से सिकंदर बक्श को एवं अर्णव हिमवान को 1 विकेट मिला।
देव कुमार झा को उनके बेहतरीन गेंदबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।
आज का दूसरा मैच गुनगुन सुपरकिंग्स एवं इंग्लिश वारियर के बीच खेला गया, जिसमे वारियर ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया। मनोज बास्की के 47 रन एवं रोहित झा के 27 रन तथा विजय सिंह के 24 रनों की बदौलत वारियर ने सुपरकिंग्स को 150 रनों का लक्ष्य दिया। सुपरकिंग्स की ओर से गेंदबाजी करते हुए शुभम ने 4 विकेट चटकाये, जबकि साहेब हरि और अभिषेक यादव ने 1-1 विकेट लिये। जवाब में उतरी सुपरकिंग्स की ओर से साहेब हरी ने अर्धशतक बनाया वहीं चंदन रॉउत ने 36 रन बनाये, जबकि अभषेक यादव ने 24 रन बनाया। सुपरकिंग्स ने यह लक्ष्य 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया। वारियर की ओर से गेंदबाजी करते हुए रोहित को 2 विकेट जबकि अमित, विनय एवं समीर को 1-1 विकेट से संतोष करना पड़ा। साहेब हरि के हरफनमौला प्रदर्शन के लिये मैन ऑफ द मैच चुना गया। जिला क्रिकेट संघ के सचिव भास्कर अजीत सिंह के हाथों मैन ऑफ द मैच को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर जिला क्रिकेट संघ के अधिकारी, गुनगुन सुपरकिंग्स के मालिक , उमेश रॉउत एवं सैकड़ो दर्शक उपस्थित थे।