चक्रधरपुर। गुरुवार की सुबह करीब 9ः15 बजे सड़क दुर्घटना में पूर्व विधायक बहादुर उरांव घायल हो गए ।जानकारी के अनुसार श्री उरांव दिवंगत पत्रकार सुदाम प्रधान के घर उनके परिवार से मिलने पैदल ही जा रहे थे।वहीं पुराने अनुमंडल अस्पताल के पास एक तेज रफ्तार बाईक ने पहले एक साईकल सवार को टक्कर मारते हुए ,बहादुर उरांव को भी अपनी चपेट में ले लिया जिससे उनके घुटनों व शरीर के अंदरूनी हिस्से में चोट लगी है।वहीं स्थानीय लोगों व समाजसेवी पप्पू बनारसी की मदद से उन्हें अनुमंडल अस्पताल लाया गया।जहां चिकित्सकों ने प्राथमिकी उपचार किया।घुटनों में लगे चोट के लिए एक्सरे करवाने की सलाह पर समाजसेवी सदानंद होता व पत्रकार मुकुल चौधरी ने उनका एक्सरे करवाया।फिलहाल श्री उरांव खतरे से बाहर है और पुरी तरह सुरक्षित है।