जमशेदपुर । सरायकेला खरसवां जिला में पंचायत चुनाव में इस बार पूर्व विधायक साधुचरण महतो की बेटी स्नेहा रानी महतो भी किस्मत आजमा रहीं थी, जिसमें वह विजयी घोषित हुई हैं। स्नेहा रानी महतो की जीत से भाजपाइयों एवं स्वर्गीय साधुचरण महतो के समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ रही हैं। सरायकेला के भाग 14 की जिला परिषद सीट से स्नेहा रानी महतो ने 5366 मत प्राप्त कर झामुमो समर्थित मानिक गोप को शिकस्त दी है। यहां मानिक गोप को कुल 4565 मत प्राप्त हुए हैं। बताया जाता है कि झामुमो के कद्दावर मंत्री चंपई सोरेन मानिक गोप को जीत दिलाने में एड़ी चोटी जोर लगाए हुए थे लेकिन जनता का जनादेश पूर्व विधायक स्वर्गीय साधुचरण महतो की बेटी स्नेहा रानी महतो को मिली। स्नेहा रानी महतो की जीत की औपचारिक घोषणा के बाद सोशल मीडिया पर खूब बधाईयां मिल रही हैं।