जमशेदपुर की टीम झारखंड अंडर-19 क्रिकेट प्रतियोगिता जीत ली है। आज सेल क्रिकेट ग्राउंड बोकारो में खेले गए फाइनल मैच में जमशेदपुर ने देवघर को 6 विकेट से हरा दिया। एक बार फिर से मैच के हीरो रहे गेंदबाज रिशु चौहान ,उन्होंने चार विकेट लिए और लगातार दूसरी बार मैन ऑफ द मैच का हकदार बने। वहीं तीसरे विकेट के लिए कप्तान अंकित और कुमार सुवर्ण ने 140 रन जोड़कर टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। खिताब जीतने के बाद जमशेदपुर के कोच राजकुमार यादव ने कहा कि उन्होंने जो वादा किया था निभाया। लड़कों की मेहनत रंग लाई ।
आज के मैच में देवघर की शुरुआत काफी खराब रही।एक समय 118 रन पर 7 विकेट गिर गए थे, लेकिन आठवें विकेट के लिए विक्रम सिंह और अभय सिंह ने नाबाद 80 रन जोड़ कर टीम का स्कोर 197 रन तक पहुंचा दिया। विक्रम सिंह 45 जबकि अभय सिंह 52 रनों का योगदान दिया। जमशेदपुर की ओर से चौहान के अलावा प्रिंस और दुर्गेश ने एक-एक विकेट लिया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी जमशेदपुर की शुरुआत भी खराब रही। दोनों ओपनर मात्र 23 रन पर पवेलियन वापस लौट गए। जगदीप ने 15 जबकि अविनाश ने सिर्फ 5 रन बनाए। इसके बाद कप्तान अंकित और कुमार सुवर्ण ने मोर्चा संभाला तथा टीम को जीत के द्वार पर ला खड़ा किया। अंकित ने 52 जबकि कुमार स्वर्ण ने नाबाद 80 रन बनाए। जेएससीए के चंचल गुप्ता ने विजेता को ट्रॉफी प्रदान की। इस अवसर पर बीएसएल के अंजनी , चयनकर्ता मनोज यादव तथा अन्य अधिकारी मौजूद थे।