कांग्रेस को जेएमएम का झटका, महुआ माजी को दिया टिकट, कांग्रेस ने कहा दिल्ली की बात का विरोधाभाष

राँची,30 मई: प्रदेश में सत्ताधारी महागठबंधन के प्रमुख घटक झारखण्ड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) ने महुआ माजी को राज्यसभा चुनाव में अपना उम्मीदवार बनाया है. इसकी आधिकारिक घोषणा करने हुए सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि पार्टी के अंदर अपना उम्मीदवार उतारने को लेकर सहमति बनी थी. उसके बाद यह निर्णय लिया गया. अपने आवास पर पत्रकारों से बात करते हुए सोरेन ने कहा कि रास उम्मीदवार को लेकर उन्होंने कांग्रेस प्रमुख सोनिया गाँधी से भी मुलाकात की थी. दिल्ली में सोनिया गाँधी से उनकी लम्बी बात भी हुई. उसके बाद उस मुलाकात की चर्चा उन्होंने झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन से की . तब पार्टी ने अपना उम्मीदवार उतारने का फैसला किया.
क्या अलग होंगी कांग्रेस की राहें
झारखंड में सत्ता के साथी कांग्रेस और झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के बीच राज्यसभा चुनाव को लेकर दरार पड़ती दिख रही है। दिल्ली में पिछले दिनों कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात के बावजूद झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अकेले ही उम्मीदवार का ऐलान कर दिया है। उन्होंने पिता शिबू सोरेन की इच्छा के मुताबिक महुआ माजी को राज्यसभा के लिए उम्मीदवार की घोषणा कर दी है। कांग्रेस के लिए इसे बड़ा झटका माना ज रहा है। पार्टी ने कहा है कि मुख्यमंत्री का ऐलान सोनिया गांधी से हुई बातचीत से उलट है। ऐसे में गठबंधन के भविष्य को लेकर भी अटकलें लगने लगी हैं।
झारखंड कांग्रेस के प्रमुख राजेश ठाकुर ने कहा, ‘यह झारखंड मुक्ति मोर्चा का फैसला है। हमने पार्टी हाई कमान को इससे अवगत कराया है। हमारे झारखंड प्रभारी कल आएंगे और तब हम बताएंगे कि हमारा स्टैंड क्या है। हम आगे क्या करेंगे। उन्होंने यह भी माना कि कांग्रेस अध्यक्ष के साथ बातचीत के बावजूद हेमंत सोरेन ने एकतरफा फैसला लिया है। उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि आज के फैसले और बातचीत (हेमंत सोरेन और सोनिया गांधी) में विरोधाभास है।Óकांग्रेस के नेता रहे गैर हाजिर: जबतक महागठबंधन के रास उम्मीदवार के नाम की घोषणा नहीं हुई थी, कांग्रेस खेमे में एक कॉन्फिडेंस नजर आ रहा था. यहाँ तक की पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने भी ट्वीट कर कहा था कि ‘आ रही है कांग्रेसÓ. वहीं सोमवार को सीएम हाउस में जब सोरेन रास उम्मीदवारी को लेकर घोषणा कर रहे थे, उस समय वहां कांग्रेस का कोई नेता मौजूद नहीं था. राजेश ठाकुर ने आज कहा किदिल्ली में कल जो बातहुई थी यह घोषणा उसका विरोधाभाष है। कल प्रदेश प्रभारी झारखंड आ रहेहैं। आज शाम प्रदेश प्रभारी अविनाश पाण्डेय ने सोनिया गांधी से मुलाकात कर झारखंड की स्थिति से अवगत कराया।
कौन हैं महुआ माजी: माजी मूलरूप से लेखिका और रंगकर्मी हैं जिनकी रचनाओं को देश विदेश में काफी सराहा गया है. 2007 में उनके उपन्यास ‘मैं बोरिशाइल्लाÓ के लिए यूके कथा सम्मान से उन्हें सम्मानित किया गया था. हालाँकि उनका राजनीति के प्रति झुकाव रहा. पिछले विधानसभा चुनाव में माझी ने राँची विधानसभा सीट से बतौर झामुमो कैंडिडेट इलेक्शन लड़ा था लेकिन हार गयी थीं. 2013 में उन्हें राज्य महिला आयोग का अध्यक्ष भी बनाया गया था.
मंगलवार को होगा नॉमिनेशन: वहीं झामुमो सूत्रों ने बताया की माजी का नामांकन मंगलवार को होगा. इस सम्बन्ध में कागजी कार्रवाई शुरू कर दी गयी है. बता दें कि नामांकन दाखिल करने की अंतिम तारीख 31 मई ही है.
मीडिया से मुखातिब होते हुए हेमंत सोरेन ने कहा की जेएमएम सुप्रीमो शिबू सोरेन के आदेश से पार्टी ने महुआ माजी को राज्यसभा का टिकट दिया है।
इससे पहले रांची में जेएमएम विधायक दल की बैठक के बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने दिल्ली जाकर कांग्रेस प्रेसिडेंट सोनिया गांधी से मुलाकात की। दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर हेमंत सोरेन ने बताया था कि सोनिया जी से लगभग 1 घंटे की बातचीत में तय हो गया है कि सत्तारूढ़ गठबंधन से कोई एक नेता साझा उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ेगा। लेकिन दिल्ली में उन्होंने नाम का ऐलान नहीं किया। तब कहा गया था कि झारखंड जाकर उम्मीदवार के नाम की जानकारी दी जाएगी।
और हेमंत सोरेन ने कांग्रेस के तमाम दावे को दरकिनार करते हुए अपनी पार्टी की दावेदारी ठोक दिया है।

Share this News...