अंडर- 16 की हार का बदला अंडर-19 ने लिया , जमशेदपुर और देवघर के बीच फाइनल कल

झारखंड अंडर-19 क्रिकेट प्रति.
जमशेदपुर की टीम रांची को हराकर झारखंड अंडर-19 क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल में पहुंच गई है जहां उसका मुकाबला देवघर के साथ होगा। आज सेमीफाइनल में जमशेदपुर ने जहां एक रोमांचक मुकाबले में 2 विकेट से जीत हासिल की वहीं देवधर ने मेजबान बोकारो को 5 विकेट से हराकर सबको चौका दिया। गौरतलब है कि गत वर्ष नवंबर माह में धनबाद में ही खेले गए अंडर 16 प्रतियोगिता के सेमीफाइनल में रांची ने जमशेदपुर को हराकर फाइनल में प्रवेश किया था। आज एक तरह से जमशेदपुर ने उस हार का बदला ले लिया। संयोग से दोनों ही बार टीम के कोच राजकुमार यादव थे। जीत से उत्साहित कोच ने कहा कि इस बार टीम ट्रॉफी जीतकर वापस लौटेगी।
धनबाद में खेले गए सेमीफाइनल में रांची ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 203 रन बनाई। नकुल यादव ने 57 तथा उत्तम कुमार ने 54 रनों का योगदान दिया। जमशेदपुर की ओर से रिशु चौहान ने 4, अंकित ने 3, अर्पित ने 2 तथा आदित्य ने एक विकेट हासिल किया। लक्ष्य का पीछा करते हुए जमशेदपुर की टीम 8 विकेट खोकर जीत हासिल कर ली। प्रतियोगिता में लगातार असफल चल रहे सलामी बल्लेबाज को बदल कर आज जगदीप सिंह को पहली बार मौका दिया गया। यह फैसला सफल रहा और उसने जीत की नींव रख दी। जगदीप ने शानदार 70 रन बनाए,रिशु चौहान मैन ऑफ द मैच के पुरस्कार से नवाजा गया। इसके अलावा दुर्गेश ने 36 तथा तुषार ने 28 रनों का योगदान दिया। रांची की ओर से रोशन ने चार तथा रोहित ने दो विकेट हासिल किए।
उधर बोकारो में खेले गए दूसरे सेमीफाइनल में देवघर ने 5 विकेट से जीत हासिल की। पहले बल्लेबाजी करते हुए बोकारो की टीम 145 रनों पर सिमट गई। शुभम ने 42 रनों का योगदान दिया। देवघर की ओर से अंकित और अभय ने तीन-तीन विकेट हासिल किए। जवाबी पारी खेलते हुए देवघर की टीम 5 विकेट के नुकसान पर 148 रन बनाकर मैच जीत ली। फाइनल मैच 1 जून को सेल स्टेडियम बोकारो में खेला जाएगा।

Share this News...