Chakradharpur :माता पूजा का चौथा दिन :महाकाली व काली माँ दो रूपों में दर्शन

Chakradharpur,30 May: यहाँ लोको माता पूजा का चौथा दिन धूमधाम से श्रद्धा और उत्साह के साथ संपन्न हुआ. दो रूपों में माता का दर्शन कर
श्रद्धालु धन्य हुए. पुजारी मोहन राव द्वारा बनाई गयी महाकाली माँ व काली माँ के रूप भव्य आभा बिखेर रहे थे.
माता पूजा के चौथे दिन भी भक्तों की भीड़ उमड़ी. विधि विधान से पूजा हुई जिसे पुजारी मोहन राव ने संपन्न कराया. आज भोग का बितरण भी हुआ.

Share this News...