झारखंड जनता दल यूनाइटेड प्रमुख और पूर्व विधायक खीरू महतो को जदयू ने बिहार से राज्यसभा चुनाव के लिए पार्टी का उम्मीदवार बनाया है. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह ने यह जानकारी दी. इसके साथ ही केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह का पत्ता काट दिया है. 5 जुलाई को उनका कार्यकाल समाप्त हो रहा है. इस बात की अटकलें लगाई जा रही थी कि आरपी सिंह का नीतीश कुमार से 36 का रिश्ता होने के कारण टिकट काटा जा सकता है. आरसीपी सिंह की भाजपा से नजदीकी काफी बढ़ गई है. इसके साथ ही बिहार की राजनीति में कुछ बड़ा होने की अटकल बाजी शुरू हो गई है. यह माना जा रहा है कि जदयू के कई विधायक आरसीपी सिंह के संपर्क में हैं अब देखना है कि 31 मई के पहले आर सी पी सिंह क्या कदम उठाते हैं अभी अटकल है कि वे भाजपा के टिकट पर राज्यसभा में जा सकते हैं