राज्यसभा चुनाव-सीट को लेकर जेएमएम और कांग्रेस में सहमति के आसार नहीं! कल्पना सोरेन हो सकती हैं उम्मीदवार

झारखंड में राज्यसभा की एक सीट को लेकर सत्तारूढ़ गठबंधन के जेएमएम और कांग्रेस के बीच सहमति के आसार नहीं हैं. कांग्रेस ने दो साल पहले हुए राज्यसभा चुनाव में जेएमएम (झारखंड मुक्ति मोर्चा) प्रत्याशी शिबू सोरेन को समर्थन के एवज में इस बार गंठबंधन के नेता हेमंत सोरेन के सामने दावेदारी पेश की थी. वहीं इसी बीच खबरें आ रही हैं कि जेएमएम ने अपना उम्मीदवार उतारने का मन बना लिया है. आज शनिवार को झामुमो विधायक दल की बैठक हुई. इसके बाद झामुमो के केंद्रीय महासचिव सह प्रवक्ता ने जानकारी दी कि झारखंड मुक्ति मोर्चा हर हाल में राज्यसभा चुनाव में अपना उम्मीदवार देगा.

सोनिया गांधी से मुलाकात के बाद प्रत्याशी का ऐलान

झामुमो के केंद्रीय महासचिव सह प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि उनकी पार्टी झारखंड राज्यसभा चुनाव में अपना उम्मीदवार देगी. झारखंड मुक्ति मोर्चा के विधायक दल की बैठक में सभी विधायकों ने मिलकर यह निर्णय लिया है. इस फैसले को लेकर राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन दिल्ली जाकर सोनिया गांधी से मुलाकात करेंगे और ये मामला उनके समक्ष रखेंगे. इसके बाद प्रत्याशी की घोषणा की जायेगी. आपको बता दें कि झारखंड बीजेपी के पास 26 विधायक हैं. ऐसे में उसे सिर्फ 2 वोट का जुगाड़ करना है. सत्ता पक्ष के झामुमो के पास 30 विधायकों का मजबूत आंकड़ा है.

‘जेएमएम सबसे बड़ी पार्टी’
जेएमएम के प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य और विनोद पांडेय ने साफ कहा है कि गठबंधन में उनकी पार्टी संख्याबल के हिसाब से सबसे बड़ी पार्टी है. इस नाते राज्यसभा की पहली सीट पर पार्टी की ओर से उम्मीदवार उतारा जाना तय है. भट्टाचार्य ने कहा कि राज्यसभा के पिछले चुनाव में कांग्रेस ने भी अपना उम्मीदवार उतारा था. कांग्रेस को अगर जेएमएम के प्रमुख शिबू सोरेन की प्रतिष्ठा का ख्याल रहता तो वह उम्मीदवार नहीं उतारती.

हेमंत सोरेन की पत्नी हो सकती हैं उम्मीदवार
इस बीच जेएमएम के अंदरखाने में राज्यसभा की उम्मीदवारी के लिए हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन का नाम प्रमुखता से उठ रहा है. लंबे समय से पार्टी से जुड़े और इसकी नीतियों के निर्धारण में अहम भूमिका निभाने वाले प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य के नाम की भी चर्चा है. वहीं मुख्यमंत्री और जेएमएम के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन से राज्यसभा की उम्मीदवारी के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि इस संबंध में सही समय पर निर्णय लिया जाएगा.

गठबंधन से बातचीत कर रही कांग्रेस
उधर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने दोहराया है कि राज्यसभा की उम्मीदवारी को लेकर पार्टी नेतृत्व ने जेएमएम से कई दौर की बातचीत की है और अब भी उम्मीद की जा रही है कि इसे लेकर सहमति बन जाएगी. प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी अविनाश पांडेय ने भी कहा है कि हमारा प्रयास है कि यूपीए की तरफ से एक सर्वसम्मत उम्मीदवार घोषित हो. कांग्रेस ने इसे लेकर आलाकमान और झारखंड में गठबंधन के मुखिया हेमंत सोरेन से भी बात की थी.

10 जून को होने हैं चुनाव
बता दें कि झारखंड में राज्यसभा की दो सीटों पर आगामी 10 जून को चुनाव होने हैं. जिसके लिए अधिसूचना 24 मई को ही जारी कर दी गई है. 82 सदस्यों वाली झारखंड विधानसभा में फिलहाल 80 विधायक हैं. .

Share this News...