जमशेदपुर : आज दुनिया-ए-अदब जमशेदपुर की ओर से संस्थापक सदस्य सैयद रजा अब्बास रिजवी छब्बन दुनिया- ए -अदब जमशेदपुर के संस्थापक सदस्य स्व.सैयद रजा अब्बास रिजवी छब्बन की शोक सभा शोक सभा का आयोजन एशियन इन धतकीडीह के सभागार में किया गया इस शोक सभा में साहित्यकार, शायर, प्रोफेसर, पत्रकार मौजूद थे इस श्रद्धांजलि सभा में सभी वक्ताओं ने अपने संबोधन में कहा कि स्व.छब्बन एक अनोखा और अजीबो गरीब इंसान थे स्व.छब्बन सभी समुदायों के लोगों के बारे में सोचते थे हरेक समुदाय के लोग सिख, ईसाई, मुस्लिम और हिन्दू के लोग उनके नजदीकी थे सभी समुदायों की समस्या को लेकर वे उनका मदद किया करते थे सभी वक्ताओं ने कहा कि वह राजनीतिज्ञ कम शायर और लेखन का काम किया करते थे वक्ताओं ने कहा कि उनकी याद में पुस्तक प्रकाशन करने का निर्णय लिया गया उस शोक सभा में टाटा स्टील के हेड अर्बन सर्विसेज के जेरैन टोपनो ने कहा कि एस आर ए रिजवी छब्बन के नाम पर एक अवार्ड देने का प्रस्ताव लिया है जिसका निर्णय बैठक में लेकर अमलीजामा पहनाया जाएगा अर्बन सर्विसेज के द्वारा जो मुशायरा का आयोजन किया जाता है उसमें एस आर ए रिजवी छब्बन के नाम पर अवार्ड दिया जाएगा इस बैठक में मोहम्मद रियाज प्राचार्य करीम सिटी कालेज,शाहीद अख्तर,असलम बद्र,शम्स फरीदी, प्रमोद कुमार झा,अजय शंकर,रईस रिजवी छब्बन, अहमद बद्र, जावेद इकबाल सिद्दीकी, डा हसन इमाम मल्लिक सीनियर स्पोर्ट्स एडमिनिस्ट्रेशन,हसन खान और हुसैन खान श्रद्धांजलि सभा में मौजूद थे श्रद्धांजलि सभा का संचालन अनवर अदीब ने किया और धन्यवाद ज्ञापन सरवर हुसैन ने किया अंत में सभी में दो मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि दी.