खरसावां : खरसावां विधानसभा क्षेत्र के विधायक दशरथ गागराई पर भाजपा मंडल अध्यक्ष एवं कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट करने और वाहन का शीशा तोडऩें का आरोप लगाया गया है. भाजपा नेताओं के साथ मारपीट किए जाने के मामले में पर खरसावां विधायक दशरथ गागराई ने अपनी संलिप्तता से इंकार कर प्रशासन से निष्पक्ष जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है. विधायक ने खुद पर लगे आरोपों से इंकार किया है. विधायक ने मामले की जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. उक्त बातें सोमवार को खरसावां के ब$डाबम्बो स्थित झामुमो कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि भाजपा नेता प्रचार की समय सीमा समाप्त होने के बावजूद रात में कार्यकर्ताओं के साथ घूम रहे थे. इसी बीच ग्रामीणों के साथ उलझ प$डे और तीखी नोकझोंक हुई. उन्होंने कहा कि मारपीट की घटना में अपनी संलिप्तता से इंकार करते हुए कहा कि घटना में उनकी कोई भूमिका नहीं, बल्कि स्थानीय ग्रामीणों के साथ भाजपाइयों का झग$डा हुआ. प्रशासन से निष्पक्ष जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है. विधायक पर मारपीट का आरोप लगाते हुए भाजपा मंडल अध्यक्ष प्रशांत कुमार महतो ने खरसावां के आमदा ओपी में लिखित शिकायत कर खरसावां विधायक दशरथ गागराई एवं उनके समर्थकों के द्वारा मारपीट करने, सोने का चेन छिनने, गां$डी का शीशा तोडने का आरोप लगाते हुए कारवाई करने की मांग की है. समाचार लिखे जाने तक मामला दर्ज नहीं हुआ था.
पुलिस शीघ्र कार्रवाई करें-अर्जुन मुं$डा
रविवार की रात खरसावां के मंडल अध्यक्ष प्रशांत कुमार महतो के साथ मारपीट की घटना पर केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने ट्वीट कर लिखा है खरसावां के विधायक गुंडागर्दी क्यों कर रहे हैं? खरसावां के प्रखंड अध्यक्ष प्रशांत महतो के साथ आज देर रात कुडमा गांव में विधायक ने मारपीट की, गा$डी का शीशा फो$डा. इसके अलावे दो कार्यकर्ताओं को मारने के लिए दौ$डाया. पुलिस शीघ्र कार्रवाई करें. उन्होंने डीजीपी झारखंड, डीआईजी कोल्हान, डीसी सरायकेला, एसपी सरायकेला को टैग किया है.
भाजपाइयों ने लगाया विधायक पर मारपीट का आरोप
खरसावां राजमहल परिसर में भाजपा के द्वारा एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर स्थानीय विधायक दशरथ गागराई पर रविवार की रात खरसावां के बड़ाकु$डमा गांव के समीप भाजपा के मंडल अध्यक्ष प्रशांत कुमार महतो और एक अन्य कार्यकर्ता डॉक्टर महतो के साथ मारपीट करने का आरोप लगाया है. भाजपा जिलाध्यक्ष विजय महतो ने कहा कि भाजपा के खरसावां पश्चिम मंडल अध्यक्ष प्रशांत महतो को झामुमो विधायक दशरथ गागराई ने पीटा. इससे प्रशांत महतो का मोबाइल टूट गया. भाजपा जिलाध्यक्ष विजय महतो ने बताया कि इस मामले में विधायक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई जाएगी. वही प्रशांत कुमार महतो ने विधायक पर मारपीट का आरोप लगाया. प्रेस कॉन्फ्रेंस में पूर्व विधायक मंगल सोय, शैलेन्द्र सिंह, संजय सरदार, शंभूनाथ पति, राकेश सिंह, होपना सोरेन, उदय सिंहदेव आदि मौजूद थे.