स्टील के कच्चे माल पर भी घटाया आयात शुल्क
नई दिल्ली 21 may केंद्र सरकार ने पेट्रोल पर से 8 रुपए और डीजल पर से 6 रुपए प्रति लीटर एक्साइज ड्यूटी घटाने का फैसला किया है। इससे पेट्रोल 9.50 रुपए और डीजल 7 लीटर सस्ता हो गया है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इसकी जानकारी दी है। फैसला आज रात 12 बजे से यह लागू होगा। पिछले दिनों केंद्र सरकार ने एक बैठक में राज्यों को भी एक्साइज ड्यूटी कम करने की सलाह दी थी।
वित्त मंत्री ने बताया कि PM उज्ज्वला योजना वाले सिलेंडर पर इस साल 200 रुपए की सब्सिडी दी जाएगी। एक परिवार को साल में 12 सिलेंडर मिलेंगे। इसका फायदा 9 करोड़ परिवारों को मिलेगा। निर्मला सीतारमण ने ट्वीट में लिखा है कि इससे माताओं-बहनों को बहुत मदद मिलेगी। इससे सरकार पर सालाना करीब 6100 करोड़ रुपये का बोझ पड़ेगा।इससे पहले, केंद्र सरकार ने 3 नवंबर 2021 को पेट्रोल पर 10 रुपए प्रति लीटर और डीजल पर 5 रुपए प्रति लीटर एक्साइज ड्यूटी घटाई थी।
इस ऐलान को लेकर कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा- ‘सरकार ने 60 दिन में पेट्रोल की कीमतों में 10 रुपए की बढ़ोतरी की और अब 9.50 रुपए घटा रही है। वहीं, डीजल की कीमतें 60 दिन में 10 रुपए बढ़ा दीं और अब 7 रुपए कम की जा रही है। सरकार लोगों को बेवकूफ बनाना बंद करे।
वित्त मंत्री का बड़ा ऐलान
देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इस बात का ऐलान किया है कि शनिवार रात से पेट्रोल-डीजल और LPG सिलेंडर के नए दाम लागू हो जाएंगे. बीते लंबे समय से लोगों को सरकार से ईंधन (पेट्रोल, डीजल, गैस) की महंगाई को लेकर शिकायत थी. लेकिन अब सरकार ने इस मामले में बड़ा कदम उठाते हुए ये फैसला लिया है
स्टील के कच्चे माल पर भी घटाया आयात शुल्क
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमणने कहा कि हम प्लास्टिक उत्पादों के लिए कच्चे माल पर सीमा शुल्क भी कम कर रहे हैं। यहां हमारी आयात निर्भरता अधिक है। स्टील के कच्चे माल पर भी आयात शुल्क कम किया जाएगा। हालांकि कुछ इस्पात उत्पादों पर निर्यात शुल्क लगाया जाएगा।
सीमेंट की लागत को कम करने की हो रही कोशिशें
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आगे कहा कि सीमेंट की उपलब्धता में सुधार के लिए और सीमेंट की लागत को कम करने के लिए बेहतर लाजिस्टिक्स के जरिए उपाय किए जा रहे हैं।
विपक्ष लगातार कर रहा था हमले
उल्लेखनीय है कि केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की ओर से इन राहतों का एलान ऐसे वक्त में किया गया है जब विपक्ष की ओर से सरकार पर लगातार बढ़ती महंगाई को लेकर हमले किए जा रहे थे। कांग्रेस बढ़ती पेट्रोल डीजल की कीमतों के लिए लगातार सरकार को घेर रही थी।
कीमतों के बढ़ने की जताई जा रही थी आशंकाएं
गौर करने वाली बात यह भी है कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने ये एलान ऐसे समय किए हैं जब तमाम मीडिया रिपोर्टों में तेल कंपनियों को भारी घाटा होने के चलते डीजल पेट्रोल की कीमतों के बढ़ने की आशंकाएं जताई जा रही थी।
राजधानी में क्या है हाल?
– राजधानी दिल्ली में आज पेट्रोल की कीमत 105.41 रुपये और डीजल की कीमत (Diesel price today) 96.67 रुपये प्रति लीटर है.
– मुंबई में आज पेट्रोल 120.51 रुपये और डीजल 104.77 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है.
– कोलकाता में आज पेट्रोल और डीजल क्रमश: 115.12 रुपये और 99.83 रुपये लीटर है.
– चेन्नई में आज पेट्रोल की कीमत 110.85 रुपये और डीजल 100.94 रुपये लीटर बिक रहा है.
– श्रीगंगानगर में पेट्रोल 122.93 रुपये लीटर और डीजल 105.34 रुपये लीटर है.
– भोपाल में आज पेट्रोल की कीमत 118.14 रुपये लीटर और डीजल की कीमत 101.16 रुपये लीटर है.
– पटना में आज पेट्रोल-डीजल 116.23 और 101.06 रुपये प्रति लीटर है.