दुमका , मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सिदपहाड़ी गांव में 20 तारीख को आपत्तिजनक स्थिति में पकड़े जाने का आरोप लगाते हुए मारपीट कर बिजली के पोल से बांध दिया। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और महिला और पुरुष को छुड़ाया। उक्त जानकारी पुलिस अनुमंडल पदाधिकारी सदर नूर मुस्तफा अंसारी ने शनिवार को प्रेस वार्ता में दी। उन्होंने कहा कि इस मामले में धनबासा रानेश्वर की भारती देवी पति हीरालाल मंडल ने पुलिस को लिखित आवेदन दिया जिसमें रघुनाथ दे और अन्य लोगों के खिलाफ छेड़खानी और मारपीट का आरोप लगाया है। इस मामले पुलिस ने रघुनाथ दे पिता भरत दे,सिमन्त दे पिता विभुति दे और काजल दे पिता तरूणी दे सभी मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सिदपहाड़ी को गिरफतार कर लिया है। गौरतलब है कि हाल के दिनों में इस तरह की कई घटनाएं मुफस्सिल थाना क्षेत्र में घट चुकी है। घटना के उद्भेदन में एसडीपीओ नूर मुस्तफा अंसारी के साथ साथ साइबर डीएसपी सिवेन्दर, पुलिस इंस्पेक्टर सह मुफस्सिल थाना प्रभारी उमेश राम, नगर थाना प्रभारी नितीश कुमार, पु अ नि वृंदावन सरदार,स अ नि मंगल उरांव के साथ साथ मुफस्सिल थाना के जवानों की मुख्य भूमिका रही।