Chaibasa,21 May: चक्रधरपुर-राँची एनएच के टेबो घाटी में आज दो अलग अलग दुर्घटनाओं में दो ट्रको ने एक लकड़हारे और एक कार को टक्कर मार दी. लकड़हारे की मृत्यु हो गयी,जबकि कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी. बताया जा रहा है कि टेबो थानाक्षेत्र के लोकेबाड़ी निवासी सोमा बोदरा प्रतिदिन की तरह आज सुबह जलावन की लकड़ी सायकिल पर लादकर बेचने चक्रधरपुर की ओर आ रहा था। इस दौरान चिटिंगदा के पास वह विपरीत दिशा से चक्रधरपुर से राँची की ओर जा रहे एक ट्रक की चपेट में आ गया। इस हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे एक मोटरसाइकिल से चक्रधरपुर अनुमण्डल अस्पताल लाया गया जहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
टेबो थाना पुलिस घटना की छानबीन कर रही है और जिस ट्रक के चपेट में लकड़हारा आया उसका पता लगा रही है।
दूसरी घटना में बिस्किट लादे अनियंत्रित तेज रफ्तार एक ट्रक ने कार को सामने से टक्कर मार दी। हादसे में कार चालक समेत दो लोग घायल हो गए हैं। घायलों को बंदगांव के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया जहाँ प्राथमिक इलाज के बाद एक घायल को बेहतर उपचारों के लिये खूँटी रेफर किया जा रहा है। घटना के बाद ट्रक चालक वाहन को घाटी में ही छोड़कर फरार हो गया। जानकारी के अनुसार गोईलकेरा से रांची जा रही जायलो कार OR -19 K- 9779 को तीखे मोड़ पर विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है