दुमका, जिले में चल रहे अवैध बालू उठाव पर रोक लगाने को लेकर गुरुवार को जरमुंडी अंचलाधिकारी के नेतृत्व में कारवाई की गई है। सीओ आर के प्रसाद ने अवैध बालू के कारोबार पर रोक लगाते हुए स्थानीय थाना की पुलिस के सहयोग से अवैध बालू लदा ट्रक जब्त किया है। श्रीप्रसाद ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि जरमुंडी थाना क्षेत्र के घोरमोरा गांव के निकट पूर्व में जब्त किए गए अवैध बालू को माफिया रात के अंधेरे में ट्रकों में भरकर बाहर भेज रहे हैं ।
जरमुंडी सीओ राजकुमार प्रसाद में अवैध बालू के कारोबार पर लगाम लगाते हुए पुलिस के सहयोग से अवैध बालू लदा एक ट्रक को जब्त कर लिया है। सीओ श्री प्रसाद ने जानकारी दी कि गुप्त सूचना मिली थी कि जरमुंडी थाना क्षेत्र के घोरमोरा गांव के निकट पूर्व में जब्त किए गए अवैध बालू को अवैध बालू माफिया के द्वारा रात के अंधेरे में ट्रकों में लोड कर बिहार भेज जा रहा हैं। इसी सूचना के आधार पर छापेमारी की गई तो उस
स्थल पर एक ट्रक में बालू लोड किया जा रहा था। पुलिस प्रशासन को देखते ही सभी लोग भाग खड़े हुए जिसके बाद बालू लदे ट्रक को जब्त कर जरमुंडी थाना की पुलिस को सुपुर्द किया गया है। इसके साथ ही अज्ञात वाहन मालिक एवं वाहन चालक विरुद्ध खनिज के अवैध परिवहन को लेकर सुसंगत धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है। इस कार्रवाई से बालू माफियाओं में हड़कंप मच गया है। अंचलाधिकारी ने कहा कि इस मामले में उन्होंने आगे की कार्रवाई के लिए खनन विभाग को कारवाई के लिए लिखा गया है।