चांडिल । त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के प्रथम चरण के मतों की गिनती शुरू हो गई हैं। गत 14 मई को चांडिल अनुमंडल में हुए मतदान के बाद निर्धारित तिथि के अनुसार आज चांडिल डैम रोड स्थित पॉलिटेक्निक कॉलेज भवन में मतों की गिनती चल रही हैं। यहां जिला उपायुक्त अरवा राजकमल स्वयं स्ट्रांग रूम में में मौजूद हैं और व्यवस्थित ढंग से मतों की गिनती करवा रहे हैं। चांडिल अनुमंडल के छह जिला परिषद सीट, 53 पंचायत के मुखिया, पंचायत समिति सदस्य एवं वार्ड पार्षद के लिए हुए चुनाव के मतों की गिनती हो रही हैं। दोपहर को भोजनावकाश के बाद पांचवें राउंड की गिनती जारी है। पांचवें राउंड की गिनती में कई मुखिया, पंचायत समिति सदस्य, वार्ड पार्षद की बल्ले बल्ले हो गई हैं, यानी कि अबतक चांडिल अनुमंडल के करीब 15 से अधिक पंचायत के चुनाव नतीजे आ चुके हैं।
चांडिल 6 में सविता मार्डी और कमला उरांव में कांटे की टक्कर : चांडिल पश्चिमी भाग 6 में जिला परिषद प्रत्याशी सविता मार्डी और कमला उरांव में कांटे की टक्कर देखने को मिल रही हैं। दूसरे राउंड में सविता मार्डी को 2489 और कमला उरांव को 2131 वोट मिले।
ईचागढ़ 01 में शुभासिनी देवी को बंपर वोट : ईचागढ़ भाग 01 में मात्र दो जिला परिषद सदस्य हैं। यहां शुभासिनी देवी के पक्ष में बंपर वोट पड़े हैं। प्रथम राउंड में शुभासिनी देवी को 3742 वोट मिले हैं, जबकि पूजा सिंह को 727 वोट।