दुमका -55 वर्षीय महिला की पत्थर से कूट कर हत्या , इलाके में फैली सनसनी

एसडीपीओ नूर मुस्तफा
दुमका , जिले के नक्सल प्रभावित क्षेत्र काठी कुंड के आमगाछी गांव में एक पचपन वर्षीय महिला की पत्थर से कूट कूट कर हत्या कर दी गई है। शव शनिवार रात को मिली। घटना की पुष्टि काठी कुंड थाना प्रभारी श्यामल मंडल ने की है। जिससे कि इलाके में लोगों के बीच हड़कंप मच गया है। यहां बताते चलें कि यह क्षेत्र उग्रवाद प्रभावित रहा है बावजूद यहां शनिवार को शांति पूर्वक मतदान संपन्न हो गया । पर एक महिला पौतुल टुडू पति सकुल मरांडी गांव आमगाछी की हत्या से सनसनी फ़ैल गई । हालांकि एसडीपीओ नूर मुस्तफा अंसारी ने कहा कि इसका खुलासा जल्द हो जाएगा। पुलिस जांच में जुट गई है।

Share this News...