कल से खाद्यान नहीं मंगाएंगे कोल्हान के व्यापारी

jamshedpur 15 may आज सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के तत्वावधान में शहर के खाद्यान्न व्यापारियों की एक विशेष बैठक चैम्बर अध्यक्ष विजय आनंद मुनका की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई जिसमें कृषि उत्पादन बाजार समिति पर लगाये गए शुल्क के विरोध में आगामी रणनीति तय की गई।बैठक में झारखंड सरकार द्वारा कृषि उत्पादन बाजार समिति पर लगाये गए शुल्क के बाद से आज तक कि परिस्थितियों पर विस्तृत चर्चा की गई एवं व्यापरियों के प्रति झारखंड सरकार के उदासीन रवैये पर क्षोभ व्यक्त किया गया।बैठक में सर्वसम्मति से तय किया गया कि मंडी टैक्स के विरोध में पूरे प्रदेश के व्यापरियों के सुर में सुर मिलाते हुए पूरे कोल्हान के व्यापारी कल से कोई भी खाद्यान्न का माल नहीं मंगाएंगे।बैठक में तय किया गया कि सभी व्यापारी इस नियम का कड़ाई से पालन करेंगे एवं सरकार के इस अव्यवहारिक टैक्स का विरोध करते रहेंगे।बैठक में मुख्य रूप से मानव केडिया, नितेश धूत,मुकेश मित्तल,महेश सोंथालिया,,अनिल मोदी,भरत मकानी,किशोर गोलछा,व्यापार मंडल के पवन नरेडी,करण ओझा,सत्यनारायण अग्रवाल मुन्ना,रामु देबुका,महेश संघी,मनोज आगीवाल,मनोज गोयल,भीमसेन शर्मा,आशीष शर्मा,विजय सरायवाला, पंकज छावचारिया,विजय खेमका,पप्पू अग्रवाल,पवन शर्मा,मनोज गोयल,विजय अग्रवाल,अजय अग्रवाल,विमल अग्रवाल,ललित अग्रवाल,गोविंद अग्रवाल,दिलीप अग्रवाल,प्रतीक अग्रवाल,चंद्र प्रकाश अग्रवाल,केशव अग्रवाल, एवं अन्य उपस्थित थे।

Share this News...