त्रिपुरा के सीएम बिप्लब देब ने पद से इस्तीफा दे दिया है। देब ने शनिवार को कहा कि उन्होंने राज्यपाल एसएन आर्य को अपना इस्तीफा सौंप दिया है। देब ने अगरतला में राजभवन में राज्यपाल से मुलाकात के बाद यह घोषणा की। इस बीच बीजेपी स्टेट लीडरशिप पार्टी के विधायकों से बात कर रही है। चर्चा है कि आज ही नए नेता का चुनाव होगा। बताया जा रहा है कि शनिवार शाम 5 बजे बीजेपी विधायक दल की बैठक होगी। इसके बाद नए नाम का ऐलान किया जाएगा। इस दौरान बीजेपी के पर्यवेक्षक भूपेंद्र यादव और विनोद तावड़े वहां मौजूद हैं।
त्रिपुरा के मुख्यमंत्री के पद से इस्तीफा देने के बाद बिप्लव देब ने कहा कि पार्टी चाहती है कि मैं संगठन को मजबूत करने के लिए काम करूं। ऐसे में पार्टी जो भी जिम्मेदारी देगी उसे पूरी ईमानदारी के साथ निभाएंगे। इस बीच खबर है कि त्रिपुरा में बीजेपी विधायक दल नए नेता के चुनाव के लिए शनिवार को बैठक करेगा। सूत्रों ने कहा कि इसके नए नेता बिप्लब कुमार देब की जगह मुख्यमंत्री बनेंगे। उन्होंने बताया कि बीजेपी के वरिष्ठ नेता भूपेंद्र यादव और विनोद तावड़े को विधायक दल के नेता के चुनाव के लिए पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है।
बिप्लव कुमार देब ने शुक्रवार को नयी दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी. दिल्ली से लौटने के बाद उन्होंने राज्यपाल से मिलकर अपना इस्तीफा सौंपा. बिप्लव कुमार देब के इस्तीफा के बाद कई तरह की अटकलें लगायी जाने लगीं.