टाटा स्टील के रेटिंग में सुधार बीबी के बाद अब बीबी प्लस की मिली रेटिंग
Jamshedpur,13 May: टाटा स्टील ने कोरोना महामारी के बावजूद विगत वित्तीय वर्ष में बेहतर प्रदर्शन किया । उत्पादन के साथ टर्नओवर में शानदार प्रदर्शन रहा . मुनाफे में भी बेहतर प्रदर्शन हुआ है जिसे देखते हुए s&p ग्लोबल रेटिंग ने टाटा स्टील को इंश्योर डिफॉल्टर के तहत बीबी की जगह बीबी प्लस की रेटिंग दी है।