जमशेदपुर 11 may देश में महंगाई अब तक के सबसे ऊंचे स्तर पर है,आटा चावल सब्जी फल तेल, सहित रोजमर्रा के उपयोग की हर चीज के दाम आसमान छू रहे हैं, जिसकी वजह से लोगो को घर चलाने में कई प्रकार की दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। लेकिन पेट्रोल, डीजल की कीमत बढोतरी की मार सबपर भारी है। कई लोगो से बाते करने पर पता चला कि उन्हे सबसे ज़्यादा परेशानी पेट्रोल और डीजल के दामों में बढ़ोतरी के कारण हो रही है,
जमशेदपुर के एक पेट्रोल पंप के मैनेजर ने बताया कि यूक्रेन और रूस के बीच चल रहे युद्ध के कारण तेल कि कीमतो में अचानक इतना उछाल आया है, परंतु कीमतों में उछाल के बाद भी बिक्री में कोई गिरावट नहीं आई है, लोग अभी भी उतनी ही मात्रा में तेल का उपयोग कर रहे है,उनका यह भी कहना है कि अगर सरकार तेल पर टैक्स कम कर दे तो कीमतों में 8 से 10 रुपए तक कि गिरावट आ सकती है,
आशुतोष कुमार (ट्रक ड्राइवर) का कहना है कि डीजल की कीमत दोगुनी तक बढ़ गई है परंतु हमारा भाड़ा नही बढ़ा है,उनका कहना है कि जहां उन्हे टाटा से पटना तक का भाड़ा 14000रु से 16000 रु तक मिलता था और बचत 8000तक होती थी लेकिन अब डीजल की कीमतें बढऩे और भाड़ा ना बढऩे के कारण अब बचत केवल 3500 से 4500तक होती है अगर ऐसा ही चलता रहा तो वो ड्राइवरी का काम छोड़ देंगे क्योंकि ऐसे में परिवार चलाना मुश्किल हो रहा है।
सागर जो जोमेटो में काम करते हंै, उनका कहना है कि पेट्रोल कि कीमतों में उछाल के कारण खाने पीने की चीजे भी महंगी हुई है,जिसके कारण लोग अब कम खाना ऑनलाइन ऑर्डर करते है ,जिससे कारण वो कम पैसे कमा रहे है और परिवार चलाने में उन्हें दिक्कत आ रही है,वो सरकार से मांग करते है कि जल्द से जल्द पेट्रोल डीजल के दाम कम करे और लोगों को राहत दे।