ranchi 11 may ईडी ने झारखंड की खनन सचिव पूजा सिंघल को खूंटी में मनरेगा मामले में गिरफ्तार कर लिया है. इसके थोड़ी देर बाद ही उनके पति अभिषेक झा को भी ईडी ने गिरफ्तार कर लिया है. दोनों को न्यायालय में पेश किया जायेगा. दोनों की मेडिकल जांच करायी जा रही है. सदर अस्पताल की टीम मेडिकल जांच के लिए ईडी कार्यालय पहुंच गयी है.सिंघल खूंटी में मनरेगा के धन के कथित गबन और अन्य आरोपों से जुड़ी धन शोधन जांच के सिलसिले में लगातार दूसरे दिन प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के सामने पेश हुईं. पूछताछ के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. एजेंसी ने उनके कारोबारी पति अभिषेक झा का भी बयान दर्ज किया है. एजेंसी ने मामले के सिलसिले में कोलकाता में फिर से छापे भी मारे.
पूजा सिंघल से दूसरे दिन आज बुधवार को ईडी ऑफिस पहुंची दुसरे दिन भी पूजा सिंघल और उनके पति अभिषेक झा से ईडी पूछताछ होती रही. बतातें चलें कि आइएएस अधिकारी पूजा सिंघल मंगलवार को इडी के समक्ष हाजिर हुईं थी. इडी ने मंगलवार को उनसे उनकी आमदनी के स्रोतों, मनरेगा घोटाले में उनकी भूमिका और उनके बैंक खाते में जमा नकद राशि से संबंधित सवाल पूछे थे. इसके अतिरिक्त पूजा से पल्स अस्तपाल निर्माण, इससे जुड़े जमीन के मामले, सुमन सिंह के पास से जब्त राशि सहित कई मामलों पर ईडी ने पूछताछ की गयी. आज तीसरे दिन पूजा सिंघल के पति अभिषेक झा के अलावा सीए सुमन कुमार से तीसरे दिन भी पूछताछ जारी रही. पूजा सिंघल व अभिषेक झा को बुधवार को भी पूछताछ के लिए बुलाया गया.
इससे पहले, पिछले हफ्ता मनरेगा घोटाले को लेकर ED ने पूजा सिंघल के आवास, उनके पति के पल्स अस्पताल, सीए सुमन कुमार सिंह सहित अन्य कई ठिकानों पर छापेमारी की और भारी मात्रा में कैश के साथ कई महत्वपूर्ण दस्तावेज भी बरामद किए थे।
दावा किया जा रहा है कि पूजा सिंघल के घर से एक डायरी मिली है। इसमें ब्यूरोक्रेट्स, नेताओं और रसूखदारों के नाम हैं। ट्रांजेक्शन का भी जिक्र है। माना जा रहा है कि इस मामले में पूछताछ के लिए ईडी पूजा सिंघल के साथ-साथ कई और लोगों को तलब कर सकती है।
इससे पहले पूजा सिंघल से ईडी अधिकारियों ने मंगलवार को पूछताछ किये थे. इस मामले में सीए सुमन सिंह को पहले ही ईडी अधिकारी ने गिरफ्तार कर पांच दिनों के लिए रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है
सूत्रों के अनुसार ईडी के अधिकारियों के कई सवालों का पूजा सिंघल जवाब नहीं दे पायीं. इससे पहले इस मामले में उनके पति अभिषेक झा के सीए सुमन कुमार को ईडी ने गिरफ्तार किया है. इस मामले में अब तक 3 लोगों की गिरफ्तारी हो गयी है. ईडी सूत्रों के अनुसार कोलकाता में छापामारी के दौरान मनी लॉन्ड्रिंग के जुड़े कई अहम दस्तावेज मिले हैं.