जमशेदपुर के बी वी विनोद ने की 24 घंटे में स्कूटी से 700 किमी की दूरी तय, इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड ने दी बधाई

जमशेदपुर, 5 मई (रिपोर्टर): जमशेदपुर के वी बी विनोद कुमार ने 24 घंटे में स्कूटी से 700 किलोमीटर की यात्रा की. उन्होंने 26 मार्च, 2022 को सुबह चार बजे कर 35 मिनट में जमशेदपुर से बोधगया के लिए सफर शुरू किया था जो उसी दिन रात करीब 11 बज कर 17 मिनट बोधगया से फिर जमशेदपुर पहुंच गए. उनका जन्य 26 अप्रैल, 1964 को हुआ है. इस उपलब्धि के लिए बी वी विनोद कुमार ने इंडिया बुक ऑफ रिकॉड्र्स के लिए आईडी नंबर-55627 से आवेदन किया था. उनकी सफर की पुष्टि 23 अप्रैल को की गई. जमशेदपुर के बी वी विनोद को उपलब्धि के लिए इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड ने बधाई दी है. इंडिया बुक ऑर रिकॉर्ड की ओर से बी वी विनोद कुमार को इस उपलब्धि के लिए भेजे गए संदेश में कहा कि इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स के तहत आपके दावे को अंतिम रूप दे दिया गया है. हम आपके द्वारा दिखाए गए प्रयास और धैर्य की सराहना करते हैं. आपके कौशल को स्वीकार किया गया है और इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स के संपादकीय बोर्ड से किए गए सत्यापन के अनुसार, हमारी ओर से केवल सर्वश्रेष्ठ का चयन और अनुमोदन किया गया है. शीर्षक और सामग्री को रिकॉर्ड लेखन के सेट प्रोटोकॉल के अनुसार तैयार किया गया है, जिसमें एक व्यापक जांच के बाद साक्ष्य और बुक रिकॉर्ड्स डेटाबेस का सावधानीपूर्वक सत्यापन शामिल है, जिसमें विसंगतियों की कोई गुंजाइश नहीं है. इसलिए श्रेणी, शीर्षक, विवरण के मामले में परिवर्तन पर विचार नहीं किया जाएगा, क्योंकि रिकॉर्ड अनन्य है, इसलिए अन्य प्रतिभागियों, समर्थकों, माता-पिता, दोस्तों के नाम किसी व्यक्ति के रिकॉर्ड में शामिल नहीं किए जाएंगे.
—————
विनोद ने करीब 18 घंटे में ही तय कर लिया 700 किमी
विनोद कुमार के अनुसार वे 26 मार्च, 2022 की सुबह चार बज कर 25 मिनट में जमशेदपुर से स्कूटी से बोधगया के लिए रवाना हुए थे. दोपहर करीब पौने एक बजे बोधगया पहुंचे. वहां पर खाना खाने के बाद करीब ढाई बजे फिर बोधगया से जमशेदपुर के लिए रवाना हुए. उसी दिन रात करीब 11 बज कर 17 मिनट में पहुंच गए. उन्होंने कहा जमशेदपुर व बोधगया के आने-जाने की दूरी करीब 700 किलोमीटर है. इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड के लिए आवेदन किया था जिसमें उनके दावे की पुष्टि हो गई है. उन्होंने कहा कि उनकी इस उपलब्धि के लिए इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड से बधाई संदेश भेजा गया है.

Share this News...