कांग्रेस नेता राहुल गांधी को लेकर एक विवाद खड़ा होता दिख रहा है। उनका नेपाल दौरा इसकी बड़ी वजह है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार राहुल गांधी सोमवार को काठमांडू पहुंचे थे। फिर वो अपनी दोस्त सुम्निमा उदास की शादी के कार्यक्रम में शरीक हुए थे। राहुल अपने तीन साथियों के साथ मैरिओट होटल में ठहरे थे। बीजेपी ने इस मसले को लेकर कांग्रेस पर हमला बोला है।
इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार राहुल गांधी नेपाल में अपनी दोस्त सुम्निमा उदास के विवाह में शामिल होने के लिए काठमांडू आए थे। लेकिन विवाद तब बढ़ा जब कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रहे वीडियो में राहुल एक नाइटक्लब में कुछ लोगों के साथ पार्टी में दिखे। उनके आसपास मौजूद लोग शराब पी रहे थे। सुम्निमा की शादी निमा मार्टिन शेरपा के साथ हो रही है।
राहुल के वायरल वीडियो को लेकर भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा कि राहुल गांधी क्या कर रहे हैं, यह उनका निजी मामला है। लेकिन जब राजस्थान राजस्थान जल रहा है तब इस पर चिंता व्यक्त करने के बजाय राहुल नेपाल में नाइटक्लब में पार्टी करते नजर आ रहे हैं।
नेपाली अखबार ‘द काठमांडू पोस्ट’ के अनुसार राहुल गांधी नेपाल में अपनी दोस्त सुम्निमा उदास के विवाह में शामिल होने के लिए काठमांडू आए हैं। सुम्निमा के पिता भीम उदास ने कहा कि हमने राहुल गांधी को बेटी की शादी में शामिल होने का न्योता दिया था। भीम उदास म्यांमार में नेपाल के राजदूत रहे हैं। उनकी बेटी सुम्निमा सीएनएन की पूर्व संवाददाता है।
जिसकी शादी उसी पर खड़े हो रहे सवाल
गौरतलब है कि राहुल जिनकी शादी में शरीक होने गए हैं, अब उनपर भी सवाल खड़े होने लगे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक राहुल जिनकी शादी में गए हैं वो CNN की पत्रकार रही हैं. अब से 2 साल पहले मई 2020 में जब नेपाल ने एक विवादित नक्शा जारी किया था तब सुम्निमा उदास ने भारत विरोधी स्टैंड लिया था.
उल्लेखनीय है कि इन दिनों सुम्निमा का 2 साल पुराना ट्वीट भी काफी वायरल हो रहा है. जिसमें उन्होंने भारत विरोधी स्टैंड लेते हुए उस नक्श को सही ठहराया था. उन्होंने लिखा था, ‘नेपाल ने जारी किया नया नक्शा. यह दशकों पहले हो जाना चाहिए था.’ साथ ही CNN के उस आर्टिकल के लेखक सुगम को भी उन्होंने धन्यवाद कहा था.
राहुल गांधी की महिला मित्र सुम्निमा उदास की शादी नीमा मार्टिन शेरपा से हो रही है। उन्होंने अमेरिका की ली यूनिवर्सिटी से जर्नलिज्म किया है। इसके आलवा उन्होंने ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय से मास्टर की डिग्री भी ली है। वह एक पत्रकार के रूप में काम कर चुकी हैं। उन्होंने दिल्ली के निर्भया गैंगरेप को भी कवर किया था। मिली जानकारी के मुताबिक, 2014 में सुम्निमा उदास ने अमेरिकी जर्नलिस्ट ऑफ द ईयर का अवार्ड भी जीता था।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार राहुल गांधी सोमवार को काठमांडू पहुंचे थे। कल वे अपनी दोस्त सुम्निमा दास की शादी के कार्यक्रम में शरीक हुए थे। शादी आज होगी और स्वागत समारोह 5 मई को। सुम्निमा की शादी निमा मार्टिन शेरपा के साथ हो रही है। कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रहे वीडियो में राहुल एक नाइटक्लब में कुछ लोगों के साथ पार्टी में शामिल हैं। राहुल के आसपास मौजूद लोग शराब पी रहे हैं।
राहुल गांधी 5 दिन के दौरे पर गए हैं नेपाल
बता दें कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी 5 दिवसीय निजी यात्रा पर सोमवार को नेपाल पहुंचे. राहुल गांधी नेपाल के अपने प्रवास के दौरान कुछ पर्यटन स्थलों का दौरा भी कर सकते हैं.