जमशेदपुर ,2 मई (रिपोर्टर): पूरे एक माह तक अल्लाह की इबादत करने के बाद मुस्लिम समाज की ओर से मंगलवार को ईद उल-फितर का त्योहार मनाया जायेगा. ईद का चांद दिखते ही मुस्लिम समाज के लोगों के चेहरे खिल गये हैं. इस ईद को मीठी ईद या फिर सेवाइयों वाली ईद भी कहा जाता है. जमशेदपुर शहर के विभिन्न स्थानों में लोगों ने ईद का चांद देखने के बाद एक-दूसरे को बधाई दी और दुआ भी मांगी. आम तौर पर यूएई के एक दिन बाद भारत में मीठी ईद आती है.
चांद के दीदार के बिना ईद नहीं हो सकती. चांद निकलने के बाद ही ईद मनाई जाती है. रमजान महीने में 30 रोजे पूरे होने के बाद ही चांद दिखाई देता है. झारखंड के अलावा देश के दूसरे स्थानों जिसमें प्रमुख रुप से बिहार, असम, बंगाल, यूपी, मुंबई, चेन्नई और गुजरात में ईद के चांद दिखने की खबर आ रही है. ईद को लेकर समाज के लोगों को जगह-जगह पर झंडा लगाते हुये भी देखा गया. इसको लेकर बाजार में दुकानें भी सजी हुई हैं. बाजार में सेवाइयों की खूब बिक्री हो रही है.
सोमवार को तो दुकानों पर अच्छी भीड़ देखी गयी.
जिला पुलिस प्रशासन ने ईद को मद्देनजर रखते हुए कल सुबह 5:00 बजे से लेकर रात के 12:00 बजे तक नो एंट्री की घोषणा की है शहर में भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है केवल बसों का आवागमन होगा यह फैसला जिला उपायुक्त एसएसपी सिटी एसपी उत्तराखंड बीएसपी के द्वारा लिया गया