Dumka,1May: विश्व प्रसिद्ध बाबा बासुकीनाथ मंदिर के गर्भगृह में दीवारों पर हल्की झनझनाहट महसूस हुई जिसके बाद मौके पर मौजूद मंदिर के सुरक्षाकर्मियों (कपिलदेव पंडा, गौतम राव) ने तुरंत तत्परता व सूझबूझ दिखाते हुए एहतियातन उपाय करते हुए मंदिर कार्यालय को इसकी सूचना दी व श्रद्धालुओं के गर्भगृह में प्रवेश पर रोक लगा दी। मंदिर प्रभारी आशुतोष ओझा की देखरेख में इस गड़बड़ी को दूर करने के लिए विद्युत कर्मी एवं मंदिर प्रबंधन से जुड़े कर्मी सुबह से लगे हुए हैं। मंदिर प्रबंधन द्वारा वैकल्पिक व्यवस्था के तहत फिलहाल श्रद्धालुओं को अरघा के माध्यम से जलाभिषेक करने दिया जा रहा है। मंदिर प्रभारी आशुतोष ओझा ने कहा कि यथाशीघ्र ही गर्भगृह की दीवार में आयी इस झनझनाहट को दूर कर दिया जाएगा। फिलहाल एहतियातन श्रद्धालुओं के गर्भ गृह में प्रवेश पर रोक लगा दी गई है। उम्मीद है कि यथाशीघ्र त्रुटि को दूर कर लिया जाएगा। बासुकीनाथधाम पंडा धर्मरक्षिणी सभा ने भी इस संदर्भ में पंडा-पुरोहित समाज से सहयोग की अपील की है। सभा ने पूर्ववत स्थिति बहाल होने तक सबों से सहयोग करने की अपील की है। सभा ने उम्मीद जतायी है कि यथाशीघ्र इस समस्या का निदान कर लिया जाएगा। ज्ञात हो कि इसके पहले भी मंदिर के गर्भगृह में करंट दौड़ चुका है। रविवार की घटना में किसी भी श्रृद्धालु को कोई नुक़सान नहीं पहुंचा है।