Dumka:दर्दनाक हादसा- ट्रक की टक्कर से बाइक सवार पिता-पुत्र की मौत

Dumka,24 Apr: जामा थाना क्षेत्र अंतर्गत चुटोनाथ गांव के समीप रविवार को एक तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से बाइक सवार पिता-पुत्र की मौत हो गई। मृतकों की पहचान दुधानी केवटपाड़ा निवासी राजेश कुमार सिन्हा और उनके पुत्र आदित्य राज के रूप में हुई है। पिता की मौत घटनास्थल पर ही हो गई तथा पुत्र आदित्य की मौत फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचने के बाद हुई। हादसे के बाद चालक ने वाहन समेत भागने का प्रयास किया, लेकिन स्थानीय लोगों ने चालक को पकड़कर जामा थाने के हवाले कर दिया।

*धार्मिक अनुष्ठान में भाग लेकर लौट रहे थे पिता-पुत्र

इस भीषण हादसे में बाइक ट्रक की पहिए में फंस गई। ट्रक बाइक को करीब 1 किलोमीटर तक घसीट कर ले गया। राजेश का शव भी बाइक के साथ ट्रक के पहिए में फंस रहा जिससे शव के टुकड़े-टुकड़े हो गए। मृतक पिता-पुत्र चुटोनाथ से कृष्ण मुरारी सिन्हा के घर आयोजित धार्मिक अनुष्ठान में शरीक होकर घर लौट रहे थे। चुटोनाथ फाटक से निकलकर मुख्य सड़क पर आते ही बाइक ट्रक की चपेट में आ गया. हादसे की खबर पाकर जामा थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए फूलो झानो मेडिकल कॉलेज भेज दिया।

Share this News...