जमशेदपुर 21 अप्रैल संवाददाता गोविंदपुर पुलिस जनता मार्केट पीएच कॉलोनी निवासी घड़ी दुकानदार जितेंद्र सिंह हत्याकांड के मामले चार अभियुक्तों टाटा मोटर्स कर्मचारी पुनीत सिंह, जमीन कारोबारी मुन्ना सिंह और मंटू सिंह विश्वनाथ चक्रवर्ती को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इस संबंध में मृतक की पत्नी सीमा देवी के बयान पर अभियुक्तों के खिलाफ एकमत होकर हत्या करने का मामला दर्ज किया गया घटनास्थल रेलवे फाटक दिखाया गया पत्नी का आरोप है कि मेरे पति की चारों ने मिलकर हत्या कर दी अपने बयान में शिकायत की है कि मेरे पति को दुकान से बुलाकर अपने साथ ले गए थे दुकान पर मुन्ना सिंह पुनीत सिंह बोला कि एक-दो घंटे में वापस आ जाएंगे परंतु हुए वापस नहीं आए. रात में एक अज्ञात नंबर से उसके पास फोन आया और उसे केयर नर्सिंग होम पहुंचने को बोला गया कि आपके पति का एक्सीडेंट हुआ है. जब वहां पहुंचे तो डॉक्टर ने बताया कि पति का देहांत हो चुका है अस्पताल में मंटू और मुन्ना मौजूद थे मेरे पति का इन चारों के साथ पैसे के लेनदेन को लेकर पुराना विवाद चल रहा है जिसके कारण मेरे पति की हत्या कर दी गई .