चांडिल । थाना क्षेत्र के छोटालाखा स्थित बिहार स्पंज आयरन लिमिटेड/बनराज स्टील प्लांट के आरएमपी में बड़ा हादसा होने का मामला सामने आया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कंपनी के आरएमपी में काम कर रहे मेकेनिकल राहुल नामता गंभीर रूप से घायल हो गया है। संवेदक ने तत्काल उसे इलाज के लिए जमशेदपुर के किसी अस्पताल में भर्ती कराया है।बताया जा रहा है कि घायल राहुल नामता चांडिल थाना क्षेत्र के घोड़ानेगी कॉलोनी निवासी हैं, वह फीटर मेकेनिक है। कंपनी के आरएमपी डिपार्टमेंट में संवेदक के अधीन काम करता है। बताया जाता है कि आरएमपी में बड़े बड़े बेल्ट हैं जो समय समय पर जाम हो जाती हैं। जाम हुए बेल्ट को ठीक करने के लिए राहुल नामता ने हाथ लगाकर जाम हटाने का प्रयास कर रहा था कि इसी दौरान उसका हाथ बेल्ट में फंस गया। बेल्ट में हाथ फंसने के कारण उसका हाथ बुरी तरह से टूट गया है। बताया जा रहा है उसकी हालत गंभीर है।