New Delhi 2- april कवि और आम आदमी पार्टी के पूर्व नेता कुमार विश्वास ने 20 अप्रैल की सुबह ट्वीट कर जानकारी दी कि उनके घर पंजाब पुलिस पहुंची है। इसके साथ ही कुमार विश्वास ने पंजाब के सीएम भगवंत मान को चेतावनी देते हुए कहा कि ‘तुम, दिल्ली में बैठे जिस आदमी को, पंजाब के लोगों की दी हुई ताकत से खेलने दे रहे हो वो एक दिन तुम्हें व पंजाब को भी धोखा देगा।’दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ टिप्पणी के लिए पंजाब में पूर्व आम आदमी पार्टी नेता कुमार विश्वास के विरुद्ध केस दर्ज किया गया है. सूत्रों ने जानकारी दी है कि पंजाब पुलिस ने कुमार विश्वास के खिलाफ केस दर्ज किया है. आज यानी बुधवार की सुबह कुमार विश्वास के घर पर पहुंची थी. बता दें कि पंजाब में विधानसभा चुनावों के दौरान केजरीवाल को लेकर बयान दिए थे और उनके संबंध खालिस्तानी संगठनों से होने का आरोप लगाया था. बुधवार को पंजाब पुलिस विश्वास के निवास पर पहुंची, साथ में इंस्पेक्टर सुमित मोरे थे, उन्होंने विश्वास को जांच में शामिल होने का नोटिस जारी किया है.
पंजाब पुलिस ने कुमार विश्वास के खिलाफ कई आरोपों में केस दर्ज किया है. आरोप है कि कुमार विश्वास ने चुनावों के दौरान इंटरव्यू में कहा कि केजरीवाल स्वतंत्र खालिस्तान के प्रधानमंत्री बनना चाहते हैं. पूर्व नेता के खिलाफ पंजाब के रोपड़ जिले के सदर पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज की गई है.
जानकारी है कि विश्वास के खिलाफ आईपीसी की 153,505,323,341,506,120B धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है
कुमार विश्वास के घर पंजाब पुलिस के पहुंचने पर पत्रकार से नेता और फिर नेता से पत्रकार बने आशुतोष ने प्रतिक्रिया देते हुए लिखा कि “कुमार विश्वास के घर पंजाब से पुलिस भेजी जा रही हैं,यह ठीक नहीं है। यह सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग है। भगवंत मान को सीएम के रूप में लंबा सफर तय करना है, उन्हें पंजाब को और समृद्ध बनाने पर ध्यान देना चाहिए।अरविंद केजरीवाल ऐसा नहीं होने देना चाहिए, इसे तुरंत बंद कर देना चाहिए।”
वहीं पत्रकार सुशांत सिन्हा ने लिखा कि “अजीब तमाशा चल रहा है। एक राज्य की पुलिस क्या हाथ लग गई है, “लोकतांत्रिक” होने का असली चेहरा सामने आ गया है। कुछ और राज्य की पुलिस हाथ लग गई तो इमरजेंसी टाइप ही माहौल बना देंगे लगता है। गजबे है।”
भाजपा नेता तजिंदर पाल सिंह बग्गा ने लिखा कि “सत्ता के अहंकार पर सवार दिल्ली के मुख्यमंत्री निरंकुश की तरह व्यवहार कर रहे हैं, सोचो कुछ महीनों के भीतर वह पंजाब की जेलों में देश भर में मौजूद अपने हर आलोचक को बंद कर देंगे और पंजाब के मुख्यमंत्री इसमें सहयोगी होंगे। पंजाब में इस तरह के अत्याचारों को नियंत्रित करने के लिए एक जन आंदोलन की जरूरत है।”
भाजपा नेता निशिकांत दूबे ने लिखा कि “यह पंजाब पुलिस नहीं,अन्तर्राष्ट्रीय पुलिस है। लोकतंत्र की रक्षा करने का झूठा दंभ भरने वाली पार्टियों व दिल्ली को पूर्ण राज्य दर्जा का समर्थन करने वाले दलों के लिए सबक भी है, भगवंत मान जी आपको संसद की सुरक्षा के आरोप के बाबजूद भाजपा ने माफ किया। सिखों के बलिदान को याद रखिए।” पत्रकार अभिषेक उपाध्याय ने लिखा कि “तेरा निजाम है, सिल दे ज़ुबान शायर की। ये एहतियात जरूरी है, इस बहर के लिए! डॉ कुमार विश्वास के घर पहुंची पंजाब पुलिस। अब न लोकतंत्र खतरे में है और न अभिव्यक्ति की आजादी।”
कांग्रेस विधायक सुखपाल सिंह खैरा ने ट्वीट कर कहा कि ‘मैं चुनावों के दौरान केजरीवाल के खिलाफ बयान देने के लिए कुमार विश्वास के खिलाफ हो रही राजनीतिक बदले की कार्रवाई की कड़ी निंदा करता हूं. आम आदमी पार्टी और पारंपरिक पार्टियों में फिर फर्क ही क्या रह गया है? मैं भगवंत मान से आग्रह करता हूं कि वो पंजाब पुलिस का इस्तेमाल राजनीतिक स्कोर सेटल करने में न होने दें.’