चांडिल : निर्धारित समय से डेढ़ साल बाद झारखंड में पंचायत चुनाव होने वाले हैं। आग बरसाती धूप में नामांकन के लिए प्रत्याशी व समर्थकों में काफी उत्साह देखा जा रहा है। नीमडीह प्रखंड में मुखिया पद के लिए निर्वाची पदाधिकारी सह अंचल अधिकारी के कार्यालय में मंगलवार को बाड़ेदा पंचायत के पूर्व मुखिया बरुण कुमार सिंह ने नामांकन दाखिल किया। नामांकन के पूर्व बाड़ेदा पंचायत के प्रत्याशी पूर्व मुखिया बरुण कुमार सिंह ने सैकड़ों समर्थकों के साथ मोटरसाइकिल रैली में प्रखंड मुख्यालय पहुंचे। नामांकन दाखिल करने के बाद बरुण कुमार सिंह ने कहा कि गांव के अंतिम व्यक्ति तक विकास की किरणें पहुंचाना प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि पंचायत की जनता विगत दस साल सेवा करने का अवसर दिया है और पूरा विश्वास है आगे भी सेवा का मौका देंगे। इस अवसर पर गुहीराम सिंह, विश्वनाथ रजक, श्यामपद रजक, मनसाराम सिंह, मिंटु रजक, छुटूलाल सिंह, डांडुसिंह, सोहन सिंह, लक्ष्मीकांत सिंह, मिठुन माझी, सोनु सोरेन, श्रावण हांसदा, संतोष सिंह, शिवनाथ सिंह, बन सिंह, उत्तम कुमार महतो, चक्रधर महतो, मणीन्द्र महतो, पशुपति महतो, तिलक चंद्र महतो, हाबुलाल सिंह, बसंत सिंह, जगत सिंह, शक्तिपद सिंह, महेंद्र सिंह, रमेश हेम्ब्रम, मखन सिंह, दिनशा मार्डी, कान्हु राम मार्डी, भानु बेसरा, सुनील मांडी, रमेश हेम्ब्रम, ब्रह्मानंद दास, लक्ष्मीकांत दास, बुधेश्वर सिंह, धनंजय सिंह, श्रीवास सिंह, रवि रजक, राजेश मंडल, मिठु सिंह, सर्वेश्वर सिंह, हेमंत सिंह, बसंत सिंह, अनिल सिंह आदि उपस्थित थे।