टाटा वर्कर्स यूनियन के सामने धरना पर बैठे निबंध कर्मचारी पुत्र व उनके परिजन

जमशेदपुर । टाटा स्टील में 500 निबंधितों की बहाली का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। लगातार यह सवाल उठ रहे हैं कि निबंधितों की बहाली में धांधली हुई है इसमें भेदभाव किया गया है। यह संयोग कहें या सत्ता का दुरुपयोग या प्रबंधन से मिलीभगत का नतीजा कहें
जो भी बहाली हुई है उनमें टाटा वर्कर्स यूनियन कमेटी सदस्यों के पुत्र हैं या पुत्री हैं या उनके परिवार से जुड़े कोई परिजन हैं। निबंधितों ने आरोप लगाया है कि क्या कमेटी सदस्यों के बच्चे या उनके परिजन पढ़ाई- लिखाई में तेज तर्रार हैं जिससे टाटा स्टील में उनकी बहाली हुई है। क्या दूसरे लोग अनपढ़ हैं जो इस परीक्षा में असफल हुए हैं। उनका आरोप है कि कहीं ना कहीं टाटा वर्कर्स यूनियन और प्रबंधन में मिलीभगत कर ऐसा किया है। इस मामले को लेकर निबंधित कर्मचारियो बच्चे व उनके परिजन उपायुक्त को भी ज्ञापन दे चुके हैं। टाटा स्टील जनरल ऑफिस गेट पर भी प्रदर्शन कर प्रबंधन को ज्ञापन दे चुके हैं

Share this News...