Jamshedpur : बिल्डर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया का प्रतिनिधि मंडल अध्यक्ष प्रभाकर सिंह के नेतृत्व में सोमवार को उपायुक्त विजय जाधव से मुलाकात कर 22 अप्रैल को होने वाले पदभार ग्रहण समारोह में बतौर अतिथि शामिल होने का आग्रह किया. प्रतिनिधि मंडल ने उपायुक्त से बिभिन्न विषयों पर चर्चा की. इस संबंध में बिल्डर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया के जमशेदपुर शाखा के वर्तमान अध्यक्ष प्रभाकर सिंह ने बताया कि 22 अप्रैल को बिल्डर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया की जमशेदपुर शाखा की नई कमिटी का पदभार ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया है. जिसमें बतौर मुख्य अतिथि मिथिलेश ठाकुर मंत्री, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग ने उपस्थित होंगे. उन्होंने कहा कि उपायुक्त से भी इस कार्यक्रम में शामिल होने का आग्रह किया गया. उन्होंने कहा की उपायुक्त से विभिन्न विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई. उन्होंने कहा कि जमशेदपुर में ज्यादातर प्रोजेक्ट टाटा स्टील लीज एरिया में हैं, जबकि टाटा लीज एरिया में निबंधन बंद है जिससे सरकार को हो रहे राजस्व के नुकसान के संबंध में उपायुक्त को अवगत कराया गया. वहीं 31 मार्च के बाद खनन विभाग द्वारा लीज नवीनीकरण नहीं किए जाने से बिल्डरों एवं कॉन्टैक्टरों को बालू एवं चिप्स की समस्या का सामना करना पड़ रहा है. जिससे चल रहे कई सरकारी प्रोजेक्ट भी प्रभावित हो रहे हैं. उन्होंने उपायुक्त को बताया कि कुछ बड़े व्यापारी समूहों द्वारा एक रैकेट बनाकर सीमेंट एवं स्टील की कीमतों अप्रत्याशित रूप से वृद्धि की जा रही है जिससे बिल्डर एवं कॉन्टैक्टर को आर्थिक संकटों का सामना करना पड़ है. उन्होंने उपायुक्त से इस संबंध मे कारवाई करने का आग्रह किया. वहीं श्री सिंह ने उपयुक्त से प्रोजेक्ट पर्यावरण क्लियरेंस प्राप्त करने में बिल्डर एवं कॉन्टैक्टर को होने वाली परेशनियों से भी अवगत कराया .प्रतिनिधि मंडल में मुख्य रूप से महासचिव उत्तम कुमार, उपाध्यक्ष सुखदेव महतो, अमित सिंह ,वाई ईश्वर राव, सुरेन्देर पाल सिंह , रवि जग्गी,राकेश सिन्हा आदि शामिल थे.